- उत्तराखंड गर्वनमेंट कंडक्ट रूल्स-2002 के सेक्शन-3 के तहत की गई कार्रवाई

NAINITAL: हाई कोर्ट ने रुद्रप्रयाग के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट(सीजेएम) सचिन कुमार पाठक को सस्पेंड कर दिया है। रजिस्ट्रार जनरल की ओर से उत्तराखंड गवर्नमेंट कंडक्ट रूल्स-2002 के सेक्शन-तीन के तहत यह कार्रवाई की गई है।

सीजेएम ने निर्देशों का नहीं किया पालन

हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने 25-26 जुलाई को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर राज्य की जिला अदालतों के कामकाज की समीक्षा की थी। इस दौरान उन्होंने रुद्रप्रयाग के सीजेएम से एक मामले की रिपोर्ट मांगी थी। इन निर्देशों का सीजेएम ने अनुपालन नहीं किया। मामले की प्रारंभिक जांच एडीजे नंदन सिंह ने की तो रिपोर्ट में सेवा नियमावली तोड़ने के आरोपों की पुष्टि हुई। इसके बाद तीन अगस्त को जिला जज ने हाई कोर्ट को रिपोर्ट भेज दी, जिसके आधार पर रजिस्ट्रार जनरल की ओर से सीजेएम को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया गया। हाई कोर्ट के उच्चपदस्थ सूत्रों ने सस्पेंड से संबंधित पत्र जारी होने पुष्टि की है।