Chaiti Chhath 2020 : सूर्य भगवान व लोगों की आस्था से जुड़ा महापर्व चैती छठ शनिवार से शुरू हो चुका है। पहले दिन नहाए- खाए था और अब रविवार को यानि कि आज खरना है। व्रतियों ने सुबह गंगा स्नान करने के बाद अपने घर में मिट्टी का चुल्हा बनाया और उसमें कद्दू -भात बना कर नहाए- खाय मनाया। अब 29 मार्च को यानि कि आज खरना किया जाएगा जिसमें छठी मईया को पकवान का भोग लगाया जाता है।

ऐसे किया नहाए- खाय

सूर्योपासना व आस्था का महापर्व चैती छठ शनिवार से प्रारंभ हो चुका है। इस दिन नहाय- खाय किया गया। फिर व्रतियों ने शनिवार को सुबह गंगा स्नान करने के बाद अपने घर में मिट्टी का चूल्हा बनाया। इसके उपरांत उममें कद्दू- भात तैयार कर छठी मैया को भोग लगाया। इसके बाद व्रतियों ने खुद प्रसाद ग्रहण किया। इन सबके बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया।

Happy Chhath 2020 Wishes:चैती छठ पूजा पर अपनों को भेजें ये खूबसूरत शुभकामना संदेश और फोटो स्‍टेट्स

आज ऐसे होगा खरना

रविवार को यान कि 29 तारीख को खरना पूजा की जानी है जो आज है। दैनिक जागरण डाॅट काॅम के मुताबिक खरना के दिन खीर व पूड़ी का प्रसाद बनाया जाता है। इसके बाद व्रती छठी मैया की पूजा अर्चना व भोग लगाने के बाद खुद प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसके बाद व्रती निस्तार तक निर्जला उपवास में रहेंगे। सोमवार को पहला अ‌र्घ्य व मंगलवार को निस्तार होगा। चैती छठ को लेकर लोग छठ पूजा की तैयारी में लगे हैं। लोग पूजन सामग्री की खरीदारी कर रही हैं।