कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Chaitra Navratri 2023 Dos And Donts : नवरात्रि का त्योहार काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस दौरान घरों में एक अलग तरह की राैनक रहती है। साल में चार तरह के नवरात्रि चैत्र नवरात्रि, माघ गुप्त नवरात्रि, आषाढ़ गुप्त नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि मनाए जाते हैं। शारदीय नवरात्रि जहां आमतौर पर सितंबर और अक्टूबर में तो चैत्र नवरात्रि मार्च व अप्रैल में मनाए जाते हैं। इस बार चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हो रहे हैं। देवी दुर्गा को समर्पित इस उत्सव में भक्त उनका आशीर्वाद पाने के लिए विशेष प्रयास करते हैं। इस दाैरान कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। मान्यता है कि मां दुर्गा भक्तों से प्रसन्न होती है और उनको आशीर्वाद देते हुए उनकी हर मनोकामना पूरी करती हैं।

क्या करें

दुर्गा सप्तशती पढें

नवरात्रि के दौरान दुर्गा सप्तशती के श्लोकों का पाठ करने से मां प्रसन्न होती हैं।

मां आरती करें

पूरे नौ दिनों तक विधिपूर्वक पूजन करें। सुबह और संध्या मां की आरती करें।

लाल रंग भेंट करें

मां दुर्गा को लाल रंग बेहद प्रिय है उनकी पसंद के फूल व वस्त्र उन्हें समर्पित करें।

ब्रह्मचर्य का पालन

नवरात्रि के दिनों में व्रत रखने वाले भक्त ब्रह्मचर्य के नियमों का पालन करें।

महिलाओं का सम्मान

मां दुर्गा की दिव्य कृपा प्राप्त करने के लिए हमेशा महिलाओं का सम्मान करें।

क्या न करें

लड़ाई-झगड़ा न करें

नाै दिनों के दौरान किसी भी तरह की कलह या लड़ाई-झगड़ा न करें।

तंबाकू न खाएं

नवरात्रि के दाैरान सिगरेट, तंबाकू-गुटखा आदि से परहेज करें।

मदिरापान से बचें

नवरात्रि के दौरान मांस-मदिरा, लहसुन-प्‍याज का प्रयोग न करें।

बाल न कटवाएं

नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान बाल कटवाने और शेविंग करने से बचें।

गलत न करें

नवरात्रि में किसी के विषय में गलत न सोचें व किसी का बुरा न करें।