कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Chaitra Navratri 2023 : चैत्र नवरात्रि शुरू होने बस कुछ ही दिन बचे हैं। 22 मार्च से शुरू हो रहे नवरात्रि उत्सव के लिए घरों विशेष तैयारी की जा रही है। नवरात्रि के दाैरान भक्त मां दुर्गा के आगमन का जश्न मनाते व विधिविधान से पूजन करते हैं। इसके बाद नवरात्रि के अंतिम दिन भक्त कन्या पूजन कर नवरात्रि का समापन करते हैं। नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व की शुरुआत में कलश की स्थापना की जाती है। कलश स्थापना पूजा नवरात्रि उत्सव के दौरान महत्वपूर्ण अनुष्ठानों में से एक है। दृक पंचाग के अनुसार कलश स्थापना से घर में फैली सारी नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है। कलश स्थापना के लिए उत्तर पूर्व दिशा सबसे शुभ मानी जाती है। इसलिए कलश स्थापना करते समय विशेष सावधानी रखनी चाहिए। नवरात्रि में कलश स्थापना व देवी पूजन में कुछ सामग्री की जरूरत पड़ती है।

पूजन सामग्री

कलश स्थापना विधविधान से करने के लिए एक कलश (तांबा/कांस्य/पीतल/चांदी) की जरूरत होती है। इसके अलावा इसकी पूजन सामग्री में सुगन्धित पुष्प, इलायची, लौंग, पान, सिन्दूर, श्रृगांर सामग्री, रोली, कलावा, केसर, सुपारी, चावल, जौ, दूध, दही, शहद, गंगाजल, शक्कर, शुद्ध घी, जल, वस्त्र, आभूषण, लाल वस्त्र, दुर्गा जी की प्रतिमा, फल, धूप-दीप, नैवेध, अबीर, गुलाल, पिसी हल्दी, जल, शुद्ध मिट्टी, थाली, कटोरी, नारियल, दीपक, रूई, बिल्व पत्र, यज्ञोपवीत, तांबे का कलश, पंचपात्र, दूब, चन्दन, इत्र, चौकी, आदि चीजें शामिल की जाती हैं।

कैसे करें कलश स्थापना

नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना के लिए उस स्थान को शुद्ध कर लें जहां पर कलश रखना है। गणेश जी का स्मरण करते हुए सबसे पहले एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं। चौकी के समक्ष कलश स्थापना के लिए मिट्टी की वेदी बनायें। इसमें भीगे हुये जौ के दाने रख दें। इसके बाद वेदी के बीच में कलश स्थापना से पूर्व एक कमल का पुष्प रखें। कलश में जल भरे व उसके ऊपर पंच पल्लव लगाकर उस पर किसी मिट्टी के पात्र में चावल भरकर रख दें। कलश के कण्ठ में कलावा बांधे इसके बाद सूखे नारियल को लाल कपड़े में लपेट कर कलश के ऊपर रखें कटोरे में रख दें।