भूमंडलीकरण के इस दौर में भारतीय पुलिस जहां एक तरफ सुविधाभोगी हो गयी है वहीं दूसरी ओर जालंधर पुलिस ने पर्यावरण और पेट्रोलियम बचाने के उद्देश्य से एक अनोखी शुरूआत करते हुए साइकिल पर चालान काटने की शुरूआत की है.

जालंधर छावनी के सहायक पुलिस आयुक्त जगजीत सिंह दसूया कहते हैं, ‘‘छावनी इलाके में पार्किंग  की बडी समस्या है । लोग कहीं भी कभी भी अपनी गाडी खडी कर देते हैं. बाजारों में दुकानदार भी सड़क पर अपना सामान रख देते हैं. इससे सड़कें तंग हो जाती हैं और यातायात में समस्या आती है.’’

वे कहते हैं, ‘‘ऐसे में पुलिस को गाडी लेकर तंग बाजारों और सड़कों पर जाने में दिक्कत आती है. इससे निजात पाने के लिए हमने इस परियोजना की शुरूआत की है. कल पहली बार एक साइकिल देकर पुलिसकर्मी ज्ञान सिंह को इस काम के लिए भेजा गया . कल उसने तकरीबन 14 लोगों के चालान काटे तथा 50 लोगों और अन्य दुकानदारों को चेतावनी भी दी.’’

दसूया ने कहा, ‘‘भीड़ भाड़ वाले इलाकों में दोपहिया अथवा चौपहिया वाहनों से गश्ती के दौरान बडी मात्रा में तेल की खपत होती है . पुलिस के वाहन कई बार जाम में भी फंस जाते हैं. साइकिल में ये समस्यायें नहीं आतीं. इससे तेल की कम खपत तो होगी ही साथ ही साथ प्रदूषण भी कम होगा .’’

National News inextlive from India News Desk