मुंबई (आईएएनएस)। अपूर्वा धर की "चमन बहार" का रविवार को डिजिटल प्रीमियर रखा गया था। दर्शक यह फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इस फिल्म रिलीज को लेकर फिल्म निर्माता काफी खुश है। उनका कहना है कि ओटीटी ही अब सिनेमा का भविष्य है। अपूर्व कहते हैं, ' मुझे लगता है कि यह अद्भुत है। आपका काम अब पहले से अलग होने जा रहा। दर्शकों की दुनिया खत्म हो गई। अब ऑडियंस की पहुंच कहीं सीमित नहीं है। आपका लोकल कंटेंट पूरी दुनिया में देखा जाएगा। ऐसे में मुझे खुशी है कि आने वाला भविष्य ओटीटी का है।'
क्या है फिल्म की कहानी
उन्होंने आगे कहा, 'मैं नेटफ्लिक्स को धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे यह अवसर दिया। यह फिल्म एक युवा 'पान' की दुकान के मालिक की कहानी है। जिसे एक किशोर लड़की से प्यार हो जाता है। फिल्म के शीर्षक के बारे में, उन्होंने कहा:" यह एक ताज़ा दृश्य है और काफी कूल लगता है।" चमन बहार में जितेंद्र कुमार, रितिका बडियानी, भुवन अरोड़ा और आलम खान हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk