RANCHI : झारखंड चैंबर चुनाव का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, दोनों टीमों का प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। हर एक वोटर के पास पहुंचने के लिए दोनों टीमों ने एड़ी चोटी एक कर दी है। और अपने-अपने कैंडीडेट्स के साथ वोटरों के दरवाजे पर पहुंच कर उनके पक्ष में वोट करने की अपील की जा रही है।

टीम कुणाल ने सुनीं समस्याएं

इस चुनाव को लेकर शुक्रवार को टीम कुणाल ने रांची के मेन रोड, कचहरी रोड, लालपुर, कोकर इंडस्ट्रियल एरिया में पदयात्रा की। इस दौरान यहां के व्यापारियों समर्थन मांगा। कुणाल आजमानी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि चैंबर के माध्यम से हर सूक्ष्म उद्योग से लेकर बड़े उद्योग तक को समान बराबरी का हक मिले। स्टार्टअप शुरू करने वाले एसटी-एससी व्यापारियों के लिए भी चैंबर कई योजनाएं ला रही है, ताकि वे चैंबर से जुड़कर अपने व्यापार को बढ़ा सकें। आजमानी ने कहा कि चैंबर व्यापारिक सुविधा केंद्र खोलेगा। पदयात्रा टीम में निरंजन शर्मा, शशांक भारद्वाज, नेमी चंद्र अग्रवाल, चंचल चटर्जी, प्रमोद सिंघानिया, रतन अग्रवाल, जय प्रकाश भल्ला, वीरेंद्र प्रसाद, जयदेव धूत, विपिन वर्मा, रुपेश टेकरीवाल, तुषार विजयवर्गीय, सुभाष अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, सोनू मिश्रा, शुभम सिंघानिया, अनिल अग्रवाल, अश्रि्वनी राजगढि़या, धीरज तनेजा, दीनदयाल वर्णवाल, मनीष कुमार सर्राफ, मुकेश कुमार अग्रवाल, नवजोत अलंग, परेश गट्टानी, प्रवीण जैन छाबड़ा, प्रवीण लोहिया, पूजा ढाढा, राहुल मारू, राहुल साबू, राम बांगर, रोहित अग्रवाल, संजय अखौरी, सुमित जैन, विकास विजयवर्गीय, विमल फोगला, विवेक अग्रवाल शामिल रहे।

व्यापारियों की समस्याओं का होगा समाधान: टीम किशोर

वहीं दूसरी टीम का नेतृत्व कर रहे किशोर मंत्री भी अपने सभी सदस्यों के साथ अपर बजार के व्यवसायियों से मिले और समर्थन मांगा। टीम किशोर ने व्यवसायियों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान करने का भरोसा दिया। सदस्यों ने रंगरेज गल्ली, सोनार पट्टी सहित पूरे अपर बजार में घूमकर अपने अपने कैंडीडेट्स के लिए प्रचार किया। इसमें किशोर मंत्री, आरडी सिंह, अमित शर्मा, दीपेश निराला आदि सदस्य शामिल थे।