खेलने की पूरी उम्मींद

दिल्ली की टीम गुरुवार से यहां हरियाणा के खिलाफ रोशनारा मैदान की हरीभरी पिच पर शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी ग्रुप 'ए' के चौथे लीग मैच में पूरे अंक हासिल करने की कोशिश करेगी. इशांत की फिर से टीम में वापसी हुई है और पूरी संभावना है कि दिल्ली अपनी पेस बैटरी को इस मैच में उतारेगी. हरियाणा की तेज गेंदबाजी की अगुआई हर्षल पटेल करेंगे.

सेहवाग अभी भी लड़खडा रहे

कप्तान गौतम गंभीर ने मुंबई के खिलाफ दोनों पारियों में अर्धशतक जड़कर जहां फॉर्म में वापसी के संकेत दिये हैं, वहीं वीरेंद्र सहवाग अभी तक चार पारियों में 60 रन ही बना पाए हैं और बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे. बीसीसीआइ की वार्षिक अनुबंध सूची से बाहर किए सहवाग के लिए चयनकर्ताओं को याद दिलाने का यह आदर्श मंच होगा कि जब उनका दिन होता है तो वह मैच विजेता होते हैं.

मोहित की कमी

दिल्ली की ओर से इशांत के अलावा परविंदर अवाना और आशीष नेहरा का खेलना तय है, जबकि रजत भाटिया उनकी मदद करेंगे. यदि नेहरा को विश्राम दिया जाता है तो फिर सुमित नारवाल और पवन सुयाल में से किसी एक को अंतिम एकादश में रखा जाएगा. जहां तक हरियाणा का सवाल है तो काफी कुछ उसके तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा. उसे मोहित शर्मा की कमी खलेगी जो अभी राष्ट्रीय टीम की तरफ से वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में खेल रहे हैं. दिल्ली के अभी तीन मैचों में तीन अंक हैं और वह सातवें स्थान पर है. हरियाणा तीन मैचों में छह अंक लेकर पांचवें स्थान पर है.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk