JAMSHEDPUR: जेआरडी स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स के हॉल में कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) की वीसी डॉ शुक्ला माहांती की अध्यक्षता में शुक्रवार को चांसलर ट्रॉफी के आयोजन को लेकर बैठक हुई। मालूम हो कि 18-19 दिसंबर को तीरंदाजी व बॉक्सिंग की चांसलर ट्रॉफी को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन जेआरडी में किया जाना है। गुरुवार को हुई बैठक में चार अलग-अलग तरह की समितियों का गठन किया गया। इसमें खेल की आयोजन समिति, तकनीकी समिति, ठहराव समिति प्रमुख हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राएं ग्रेजुएट कॉलेज में ठहरेंगी। इसके लिए डॉ। अनामिका कुमार व अनुभा जयसवाल को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं छात्र को-ऑपरेटिव कॉलेज में ठहरेंगे। इसके लिए डॉ। संजीव कुमार व डॉ। भूषण कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

एमओयू पर चर्चा

इस बैठक में कोल्हान यूनिवर्सिटी में खेल गतिविधियों को बढ़ाने के लिए टाटा स्टील के साथ होने वाले एमओयू पर भी चर्चा की गई। बैठक में कुलपति ने खेल की गतिविधियों में सहयोग करने के लिए टाटा स्टील का आभार प्रकट किया। बैठक में मुख्य रूप से टाटा स्टील के स्पो‌र्ट्स हेड आशीष कुमार, विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ। एके झा, विश्वविद्यालय के खेल प्रभारी डॉ। एमएन सिंह, डॉ। आरके चौधरी, मो। जकरिया, डॉ। एनआर चक्रवर्ती, पूर्णिमा महतो, हसन इमाम मल्लिक के अतिरिक्त कई कॉलेज के खेल प्रभारी उपस्थित थे।