नई दिल्ली (पीटीआई)। आईसीआईसीआई बैंक की एमडी चंदा कोचर ने तत्काल प्रभाव से अपने पद छोड़ दिया है। नियामक को बताए तथ्यों के मुताबिक, बैंक के बोर्ड ने समय से पहले रिटायरमेंट की उनकी अर्जी को मंजूर कर लिया है। बैंक ने बृहस्पतिवार को बताया कि उनके अनुरोध को तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया गया है। इससे उनके खिलाफ हो रही जांच पर कोई असर नहीं पड़ेगा। साथ ही बोर्ड ने संदीप बख्शी को बैंक का नया सीईओ और एमडी नियुक्त करने का फैसला ले लिया है। उनकी नियुक्ति पांच वर्षों यानी 3 अक्टूबर, 2023 तक के लिए होगी।

भाई-भतीजावाद के लगे हैं आरोप
चंदा कोचर के खिलाफ भाई-भतीजावाद के आरोप में जांच चल रही है। इन सबकी शुरुआत छह महीने पहले शुरू हो चुकी थी जब उन पर आरोप लगे थे। 57 साल की चंदा ने आईसीआईसीआई बैंक के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। इनमें आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का अध्यक्ष पद भी शामिल है, जहां उनकी दोबारा नियुक्ति हुई थी। बैंक के एक बयान के मुताबिक बोर्ड ने बैंक के सीईओओ संदीप बख्शी को नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति पांच साल के लिए हुई है। वे 2023 तक इस पद पर बने रहेंगे।

Business News inextlive from Business News Desk