कानपुर। Chandra Grahan 2020 Moon Timings: उपच्‍छाया चंद्र ग्रहण की शुरुआत 5 जून को रात 11 बजकर 15 मिनट पर होगी व 6 जून को रात 12 बजकर 54 मिनट पर अधिकतम प्रभाव होगा। इसकी समाप्ति 6 जून को रात 2 बजकर 34 मिनट पर होगी। यह चंद्र ग्रहण यूरोप, एशिया, ऑस्‍ट्रेलिया, अफ्रीका, दक्षिणी अमेरिका, प्रशांत महासागर, अटलांटिक व हिंद महासागर व अंटार्कटिका में अधिकांश जगहों से देखा जा सकेगा।

नई दिल्‍ली

देश की राजधानी नई दिल्‍ली में चंद्रोदय 5 जून को शाम 6 बजकर 55 मिनट पर होगा व चंद्रास्‍त 6 जून को सुबह 4 बजकर 51 मिनट पर होगा। यहां आसमान में बादल छाए रहने व हल्‍की बारिश का पूर्वानुमान है ऐसे में उपच्‍छाया चंद्र ग्रहण देख पाना बादलों की मेहरबानी पर निर्भर होगा।

मुंबई

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में चंद्रोदय 5 जून को शाम 6 बजकर 55 मिनट पर होगा व चंद्रास्‍त 6 जून की सुबह 5 बजकर 26 मिनट पर होगा। यहां मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते और बारिश व गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती हैं। यहां भी उपच्‍छाया चंद्र ग्रहण देख पाना इंद्र देव की कृपा पर निर्भर होगा।

कोलकाता

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में चंद्रोदय 5 जून को शाम 5 बजकर 57 मिनट पर होगा। चंद्रास्‍त 6 जून की सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर होगा। कोलकाता के आसमान में शुक्रवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं। बारिश व गरज चमक के साथ बौछारे पड़ने का भी पूर्वानुमान है ऐसे में उपच्‍छाया चंद्र ग्रहण तभी देखा जा सकेगा अगर आसमान बादलों से घिरा नहीं है।

चेन्‍नई

तमिलनाडु राज्‍य की राजधानी व दक्षिण भारत के सबसे प्रमुख शहरों में से एक व तमिलनाडु राज्‍य की राजधानी चेन्‍नई में चंद्रोदय 5 जून को शाम 6 बजकर 14 मिनट पर होगा व चंद्रास्‍त 6 जून की सुबह 5 बजकर 4 मिनट पर होगा। यहां मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आसमान में बादल छाए रह सकते व हल्‍की बारिश हो सकती है। ऐसे में उपच्‍छाया चंद्र ग्रहण देखने के इच्‍छुक लोगों को निराश होना पड़ सकता है।

National News inextlive from India News Desk