- कैंट बोर्ड में एक अप्रैल से लागू करने जा रहा है नियम

- कैंट क्षेत्र में चलाएगा विशेष सफाई अभियान

Meerut । एक अप्रैल से कैंट क्षेत्र में रहने वाले लोगों को घर-घर से कूड़ा उठाने का शुल्क देना होगा। एक माह पहले कैंट बोर्ड ने बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव पास किया था। हालांकि घर-घर से कूड़ा उठाने का काम पहले से चल रहा है, लेकिन अब इसकी कीमत चुकानी होगी।

यह लगेगा शुल्क

- बिल्डिंग 500 स्क्वॉयर फीट तक- 100 रुपये प्रतिमाह

- बिल्डिंग 500 स्कॉवर फीट से अधिक - 200 रुपये प्रतिमाह

- स्लम एरिया- 30 रुपये प्रतिमाह

- दुकान 500 स्क्वॉयर फीट तक- 200 रुपये प्रतिमाह

- दुकान 500 स्क्वॉयर फीट से अधिक - 300 रुपये प्रतिमाह

- मूंगफली बेचने वाले- 50 रुपये प्रतिमाह

- टी स्टॉल- 50 रुपये प्रतिमाह

- रेस्टोरेंट 50 स्क्वॉयर मीटर तक- 500 रुपये प्रतिमाह

- रेस्टोरेंट 50 स्क्वॉयर मीटर से अधिक - 1000 रुपये प्रतिमाह

- होटल 15 रूम तक- 2000 हजार रुपये प्रतिमाह

- होटल 30 रूम तक- 3000 हजार रुपये प्रतिमाह

- लॉज 15 रूम तक- 1500 रुपये प्रतिमाह

- लॉज 15 से 30 रूम तक- 2500 रुपये प्रतिमाह

- धर्मशाला 30 रूम तक- 800 रुपये प्रतिमाह

- धर्मशाला 30 रूम से अधिक - 1200 रुपये प्रतिमाह

- बैंक- 5000 हजार रुपये प्रतिमाह

- सिनेमा हॉल- 2500 रुपये प्रतिमाह

- स्कूल 500 स्टूडेंट तक- 3000 हजार रुपये प्रतिमाह

- स्कूल 500 स्टूडेंट से अधिक- 5000 हजार रुपये प्रतिमाह

- शॉपिंग कॉम्पलेक्स- 10000 रुपये प्रतिमाह

- ग्रोसरी शॉप- 300 रुपये प्रतिमाह

- नर्सिग होम और क्लीनिक- 2000 रुपये प्रतिमाह

- हॉस्पिटल 20 बेड तक- 3000 रुपये प्रतिमाह

- हॉस्पिटल 20 बेड से अधिक- 5000 रुपये प्रतिमाह

- बैंकट हॉल और विवाह मंडप- 5000 रुपये प्रतिमाह

- हॉस्टल 30े रुम तक- 500 रुपये प्रतिमाह

- हॉस्टल 30 रुम से अधिक- 1000 रुपये प्रतिमाह

- हॉयर एजूकेशन इंस्टीटयूट- 5000 रुपये प्रतिमाह

- वर्कशॉप और फैक्टरी- 7500 रुपये प्रतिमाह

गाड़ी खड़ी करने पर शुल्क

कैंट क्षेत्र में रहने वाले लोगों को एक अप्रैल से सड़क पर गाड़ी करने पर भी शुल्क देना होगा। इसके लिए उन्हें 200 रुपये प्रतिमाह कैंट बोर्ड को देने होंगे। मेटाडोर खड़ी करने पर 1600 रुपये प्रतिमाह, बस व ट्रक खड़ा करने पर 3 हजार रुपये तथा क्रेन बुलडोजर आदि खड़ा करने पर 5 हजार रुपये प्रतिमाह शुल्क होगा।

यह भी होगा लागू

पुलिस मिलने पर कैंट बोर्ड एक अप्रैल से अवैध निर्माण पर कार्रवाई भी शुरू करेगा। विशेष सफाई अभियान चलाने का ऐलान भी किया गया है।

एक अप्रैल से अनेक अभियान शुरू करेंगे.हो सकता है कि लोगों को कुछ परेशानी हो। लेकिन बाद में फायदा दिखाई देने लगेगा।

राजीव श्रीवास्तव, सीईओ कैंट बोर्ड