देहरादून (उत्तराखंड) (एएनआई)। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अशोक कुमार ने सोमवार को कहा कि चारधाम यात्रा अभी भी राज्य के बाहर के लोगों के लिए नहीं खोली गई है। अशोक कुमार ने कहा, राज्य के बाहर के लोगों को बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री जाने की अनुमति देने के लिए राज्य सरकार से दिशानिर्देश का इंतजार है। उन्होंने कहा, राज्य के बाहर के लोगों से अनुरोध है कि जब तक राज्य उस संदर्भ में दिशा-निर्देश जारी नहीं करेंगे, तब तक उपरोक्त तीर्थस्थलों पर जाने की प्रतीक्षा करें।

मॉल, होटल और रेस्तरां नहीं खुलेंगे

इस संबंध में महानिदेशक ने कहा कि देहरादून के नगरपालिका क्षेत्र में मॉल, होटल और रेस्तरां नहीं खुलेंगे। इसके अलावा धार्मिक स्थल भक्तों के दर्शन के लिए नहीं खोले जाएंगे। यह फैसला कोरोना वायरस संकट को देखते हुए जनता के हित में लिया गया है। रविवार की देर रात शासन की इस गाइडलाइन के जारी होने के बाद देहरादून के तमाम कारोबारी और धार्मिक प्रतिष्ठानों की उम्मीदों को झटका लग गया था। इस पर सोमवार को प्रशासनिक अफसर इस पर विचार विमर्श कर रहे हैं। इसके बाद ही यह नियम लागू किया जाएगा।

National News inextlive from India News Desk