गायब चिकित्सकों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई, समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने कसे पेंच

ALLAHABAD: कमिश्नर डॉ। आशीष कुमार गोयल ने सोमवार को चिकित्सालयों में चिकित्सकों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, विद्यालयों में शिक्षिकों की उपस्थिति, यूनिफार्म व पुस्तक वितरण के साथ ही अन्य समस्याओं को लेकर गांधी सभागार में समीक्षा बैठक की। इसमें एक मामले में लापरवाही बरतने पर बीएसए के खिलाफ चार्जशीट जारी करते हुए शासन को रिपोर्ट भेजने का निर्णय लिया गया।

बढ़ी है चिकित्सकों की उपस्थिति

कमिश्नर ने कहा कि चिकित्सालयों में चिकित्सकों की उपस्थिति बढ़ी है, लेकिन कुछ चिकित्सक जो लम्बे समय से लगातार अनुपस्थित हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लम्बे समय से अनुपस्थित कौशांबी के 24, फतेहपुर के 15 व प्रतापगढ़ के 07 चिकित्सकों पर जल्द ही कार्रवाई होगी। एक शिक्षक द्वारा यूनिफार्म वितरण में गड़बड़ी पर दण्डात्मक कार्रवाई में ढिलाई के लिये मण्डलायुक्त ने इलाहाबाद के बेसिक शिक्षा अधिकारी पर चार्ज शीट जारी करते हुए कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखने का निर्देश दिया।