पुलिस को हाईटेक करने के लिए शासन से 250 लेपटॉप की मांग

Meerut। अब वह दिन दूर नहीं जब अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही हाथ से चार्जशीट लिखने की प्रथा खत्म हो जाएगी। दरअसल, अब चार्जशीट लेपटॉप द्वारा लिखी जाएगी। इसके लिए शहर की पुलिस ने पूरे इंतजाम कर लिए है। एसएसपी अखिलेश कुमार का कहना है कि काम ऑनलाइन करने के लिए दरोगाओं के हाथ में लेपटॉप देने की जरूरत है और इसके लिए शासन से मांग की गई है।

हाईटेक करने का प्लान

एसएसपी के मुताबिक पुलिस को हाईटेक करने के तहत जिले के 250 दरोगाओं को लेपटॉप देने का की मांग शासन से की गई है। इससे एक तरफ तो समय की बचत होगी और दूसरी तरफ पुलिस हाईटेक और कार्यप्रणाली ऑनलाइन हो जाएगी। इसके साथ ही लंबित पड़े मुकदमों की पेंडेसी खत्म हो जाएगी।

दो महीने की ट्रेनिंग

एसएसपी अखिलेश कुमार का कहना है कि लेपटॉप चलाने के लिए हर दरोगा को पुलिसलाइन में ही दो महीने की ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। जिससे वह काम करने के दौरान एक्सपर्ट दिखेंगे।

250 - शासन से लेपटॉप की मांग

1592- मुकदमे हैं पेंडिंग

455 - दरोगा हैं मेरठ जिले में