चतरा : राज्य में अब तक हुए दो चरणों के चुनाव में चतरा लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान हुआ है. चतरा 10.52 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ अब तक हुए सात लोकसभा क्षेत्र में सबसे अव्वल रहा है. माना जा रहा है कि जिला प्रशासन और दैनिक जागरण समेत विभिन्न संगठनों द्वारा चलाए गए मतदाता जागरूकता अभियानों की वजह से यह संभव हो सका है. जिला प्रशासन ने यहां मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए दो लकी मतदाताओं के लिए गोवा की हवाई यात्रा का ऑफर भी पेश किया था. इसके आधार पर दो लकी विजेताओं का चयन कर उनके प्लेन से आने-जाने के अलावा होटल में ठहरने व घूमने-फिरने का खर्च दिया जा रहा है. इसके अलावा दैनिक जागरण ने चतरा समेत सभी जगह युवाओं को जागरूक करने के लिए 'पहला मुद्दा, पहला वोट' अभियान चलाया. जगह-जगह मानव श्रृंखला बनाकर और डमी वोटिंग कराकर तथा युवाओं से उनके मुद्दों के बाबत परिचर्चाओं का आयोजन कराया. ज्ञात हो कि वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के वक्त चतरा लोकसभा क्षेत्र में 54.32 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार मतदान का प्रतिशत 64.84 प्रतिशत हो गया है. चतरा लोकसभा क्षेत्र के बाद लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में 8.3 प्रतिशत, पलामू में 4.94 प्रतिशत, कोडरमा में 4.17 प्रतिशत, खूटी में 2.84 प्रतिशत, हजारीबाग में 1.15 प्रतिशत तथा रांची में 0.3प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.