-अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के प्रोग्राम में शामिल होने कानपुर आए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल

kanpur@inext.co.in

KANPUR : आम आदमी घरों से वोट देने के लिए कम निकलता है, लेकिन यही राजनीति आपके घर के चूल्हे व रहन-सहन पर असर डालती है। ये सोसाइटी की दशा व दिशा तय करती है। भावनाओं में न बहकर बल्कि राजनीतिक मुद्दों को चुनकर अपना विधायक, सांसद चुनना होगा। लेकिन मौजूदा समय में देश में चुनाव भावनात्मक व आर्थिक रूप से होता है। अगर कोई भावनाओं को जगाता है तो लोग उसकी ओर झुक जाते हैं। इसके बाद मलाल करते हैं कि जनप्रतिनिधि काम नहीं करा रहा।

ऑटो मोबाइल सेक्टर में बढ़त

यह बातें छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने किदवईनगर में अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के प्रोग्राम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि देश में मंदी के हालात हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ इकलौता ऐसा राज्य है जहां ग्रोथ रेट तेजी से बढ़ रहा है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में गिरावट है, लेकिन उनके राज्य में 13 परसेंट बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने गरीब, किसान व आदिवासियों की भलाई के लिए कर्ज माफ किए, सस्ते में अनाज देने के साथ उनकी जमीनों को वापस कर रहे हैं। जहां गरीब व किसान तबका खुश होगा, वह राज्य आगे ही बढ़ेगा।