23 जुलाई 2018 से चातुर्मास शुरू होने वाले हैं और इस दिन देवशयनी एकादशी है। शास्त्रों के अनुसार, भगवान विष्णु इस एकादशी से 4 महीने के लिए क्षीर सागर में विश्राम करने के लिए चले जाते हैं। उनकी अनुपस्थिति में भगवान शिव सृष्टि की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले लेते हैं।

28 जुलाई से सावन का पवित्र महीना भी शुरू हो जाएगा। इन चार महीनों तक विवाह आदि जैसे मंगल कार्य नहीं होंगे। सावन के महीने में भगवान शिव की विशेषरूप से पूजा-आराधना की जाती है।

आइए जानते हैं सावन महीने की खास तिथियां

सावन की शुरुआत 27 जुलाई से होगी।

सावन का पहला सोमवार 30 जुलाई को है।

आज से चतुर्मास शुरू,भगवान शिव संभालेंगे सृष्टि की जिम्मेदारी,जानें सावन की खास तिथियां

सावन का दूसरा और तीसरा सोमवार 6 अगस्त और 13 अगस्त को होगा।

जबकि सावन का आखिरी सोमवार 20 अगस्त को रहेगा।

प्रदोष व्रत- 9 और 23 अगस्त 2018

मंगल गौरी व्रत- 31 जुलाई

कामिका एकादशी- 9 अगस्त

आज से चतुर्मास शुरू,भगवान शिव संभालेंगे सृष्टि की जिम्मेदारी,जानें सावन की खास तिथियां

हरियाली अमावस्या- 11 अगस्त

नाग पंचमी- 15 अगस्त

कल्कि अवतार दिवस-16 अगस्त

पुत्रदा एकादशी- 22 अगस्त

रक्षाबंधन- 26 अगस्त

-ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीपति त्रिपाठी