टैंपो व टैक्सी हैं जाम का कारण

इस चौराहा पर जाम का मेन कारण ऑटो-टेंपो भी हैं। किला की ओर जाने वाली सड़क पर बीच चौराहा पर ही आटो-टेंपो खड़े रहते हैं। इसके अलावा अयूब खां चौराहे, पुलिस लाइन, बिहारीपुर जाने वाली रोड पर भी ऑटो का ही कŽजा रहता है। वहीं बिहारीपुर रोड और सुभाष नगर रोड की ओर चौराहा पर ही सवारियां भरने के चलते आड़े-तिरछे रिक्शे खड़े रहते हैं। मंडी चौराहे के कारण भी यहां पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। यहां पर गाडिय़ां सवारियां भरने के लिए खड़ी रहती हैं, जिससे सड़क काफी संकरी हो जाती है। कई बार बसें भी सवारियां भरती हैं.बड़ा चौराहा होने के बाद भी यहां ट्रैफिक सिग्नल नहीं है। जब ट्रैफिक का प्रेशर कम था तब यहां पर सिग्नल मौजूद थे लेकिन कई सालों से इनका हाल खराब है। इनको ठीक भी नहीं किया गया।

'ऑटो वाले ही बीच चौराहे पर सवारी चढ़ाते व उतारते हैं। पुलिस सिर्फ डंडा फटकारती है लेकिन इससे और जाम लग जाता है.'

फाइक, शॉपकीपर