-अब तक पांच वर्षो में 1.33 करोड़ रुपए की हो चुकी है कमाई

-अबकी बार 9 माह में 45.21 लाख की कमाई, 21006 इंडियन व 2974 फॉरेनर्स विजिटर्स पहुंचे

देहरादून, व‌र्ल्डफेम ऋषिकेश स्थित चौरासी कुटिया में विजिटर्स की लगातार बढ़ रही तादाद के बाद उम्मीद की जा रही है कि अबकी बार कमाई का रिकॉर्ड टूटने के करीब है। बीते पांच सालों में यहां पहुंचने वाले इंडियन व फॉरेनर्स टूरिस्ट से 1.34 करोड़ की कमाई हो चुकी है। जबकि इंडियन टूरिस्ट की संख्या इन पांच वर्षो में 67462 व फॉरेनर्स की संख्या 9085 रही है।

महर्षि योगी ने की थी स्थापना

ऋषिकेश में राजाजी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत करीब 15 एकड़ परिक्षेत्र में चौरासी कुटिया फैली है। महर्षि महेश योगी की तपस्थली चौरासी कुटिया को देखने के लिए हर साल हजारों की तादाद में विजिटर्स पहुंच रहे हैं। इसकी स्थापना 60 के दशक में महर्षि महेश योगी ने की थी। बेजोड़ वास्तुकला का नमूना पेश करने वाली यह कुटिया देश-दुनिया से आने वाले टूरिस्ट्स को बेहद अट्रैक्ट करती रही है। व‌र्ल्ड फेमस म्यूजिकल ग्रुप बीटल्स के चार मेंबर्स जॉन लीनोन, पॉल नकार्टनी, जॉर्ज टेरिसन 51 वर्ष पूर्व 16 फरवरी को यहां आए थे। करीब एक साल आश्रम में रहकर इन स्टार्स ने महर्षि महेश योगी से दीक्षा ली। वर्ष 1983 में चौरासी कुटिया को राजाजी नेशनल पार्क में शामिल कर लिया गया और इसके साथ यहां टूरिस्ट एक्टिविटीज को सीमित कर दिया गया। इसके बाद यहां टूरिस्ट के साथ आवाजाही भी बंद कर दी गई। दिसंबर 2015 में राजाजी नेशनल पार्क ने कुटी को दोबारा टूरिस्ट के लिए खोल दिया।

वर्ष 2015

-इंडियन--448

-फॉरेनर्स--181

-इनकम--250165

(जनवरी से दिसंबर तक.)

वर्ष 2016

-इंडियन--8258

-फॉरेनर्स--1173

-इनकम--1808985

(जनवरी से दिसंबर तक.)

वर्ष 2017

-इंडियन--13888

-फॉरेनर्स--818

-इनकम--2033175

(जनवरी से दिसंबर तक.)

वर्ष 2018

-इंडियन--23852

-फॉरेनर्स--3939

-इनकम--50.51 लाख

(जनवरी से दिसंबर तक.)

वर्ष 2019

-इंडियन--21006

-फॉरेनर्स--2974

-इनकम--45.21 लाख

(जनवरी से अगस्त तक.)

रिकॉर्ड टूटने के करीब

बताया गया है कि लास्ट ईयर बीटल्स ग्रुप के 50 वर्ष पूरे हुए थे। जिस कारण यहां पहुंचने वालों की सबसे ज्यादा तादात रही। इस बार नौ माह ही कमाई 45 लाख के करीब पहुंच चुकी है। जबकि अभी इस वर्ष के तीन महीने बाकी हैं। अधिकारियों का कहना है कि इन तीन माह में कमाई का पुराना रिकॉर्ड टूटने के पूरे आसार हैं। बताया जा रहा है कि वर्ष के आखिरी तीन महीने में सबसे ज्यादा विजिटर्स चौरासी कुटिया में पहुंचते हैं। विंटर सीजन में फॉरेनर्स व बंगाल के टूरिस्ट की संख्या ज्यादा हुआ करती है।

कुिटया में टिकट भी महंगा

यहां पहुंचने वाले विजिटर्स में फॉरेनर्स के लिए 600 रुपए का टिकट निर्धारित किया गया है। जबकि इंडियन के लिए 150, 75 व 40 रुपए फिक्स्ड किए गए हैं। 40 रुपए 18 वर्ष से कम एज ग्रुप के स्टूडेंट्स के लिए निर्धारित किए गए हैं।