-सीएमओ और एसीएमओ ने बीते दिनों सीएचसी का किया था निरीक्षण

BAREILLY:

डिस्ट्रिक्ट के सीएचसी पर तैनात डॉक्टर आज भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते दिनों सीएमओ समेत अन्य अधिकारियों ने जांच की थी। जांच में स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर गैरहाजिर पाए गए थे। अन्य गड़बडि़यां भी मिली थीं। इस आधार पर सीएमओ ने सीएचसी पर तैनात चार डॉक्टरों से स्पष्टीकरण मांगा है और जांच शुरू करा दी है। जांच में दोष साबित होने पर शासन को निलंबन की संस्तुति करने की चेतावनी दी है।

सीएमओ को सौंपी रिपोर्ट

ज्ञात हो पिछले माह डिस्ट्रिक्ट बुखार फैलने पर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी। जिसके बाद एसीएमओ डॉ। आरएन गिरि ने 16 सितंबर को मीरगंज सीएचसी का निरीक्षण किया। सीएचसी पर डॉ। सरिता गैर हाजिर मिली। अन्य कमियां भी मिली थीं। इसके बाद सीएमओ डॉ। विनीत शुक्ला ने 26 सितंबर को बहेड़ी सीएचसी का निरीक्षण किया। वहां डॉ। वीरेश गैरहाजिर पाए गए थे। एसीएमओ डॉ। आरएन गिरि ने शेरगढ़ सीएचसी पर 29 सितंबर को निरीक्षण में डॉ। अनिकेत गंगवार और डॉ। सलीम गैरहाजिर पाए गए। एसीएमओ ने जांच आख्या सीएमओ को सौंपी। सीएमओ ने गैरहाजिर डॉक्टरों से स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही तीनों स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को पत्र जारी कर जांच करने के भी निर्देश दिए हैं। उनसे पूछा है कि डॉक्टर नियमित हैं या संविदा के रूप में तैनात हैं।