ज़ाहिर है फ़्रांस में इनदिनों रग्बी का जुनून है। वहाँ दो फ़्रांसीसी टीमों –बाईऑन और मॉंगपुलिए के बीच होने वाले मैच में बाईऑन टीम ने प्रशंसकों को टिकटें आधी क़ीमत पर देने का फ़ैसला किया है। हालांकि इसके लिए एक शर्त है।

शर्त ये है कि दर्शकों को फ़्रांसीसी रग्बी टीम के प्रमुख कोच मार्क लिएव्रेमों की तर्ज पर मूँछ रखकर आना होगा। ये मूँछे नकली भी हो सकती हैं मतलब ये कि महिला और पुरुष दोनों इसका फ़ायदा उठा सकते हैं।

दरअसल हुआ ये है कि फ़्रांस के प्रमुख कोच मार्क लिएव्रेमों ने टीम के डिफ़्रेंस कोच से शर्त लगाई थी जिसे वे हार गए। शर्त हारने के बाद से ही मार्क लिएव्रेमों ने दाढ़ी मूँछ नहीं बनवाई है। वैसे न्यूज़ीलैंड में जारी रग्बी विश्व कप के दौरान अपने बेबाक बयानों से फ़्रांसीसी कोच पिछले कुछ दिनों से विवादों में रहे हैं।

उस पर से फ़्रांस की टीम टोंगा से हार गई। लेकिन क्वार्टरफ़ाइनल में इंग्लैंड को हराने के बाद कोच के आलोचक कुछ चुप्प हुए हैं। सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला 15 अक्तूबर को वेल्स से है।

International News inextlive from World News Desk