दाल की आसमान छूती कीमतों को लेकर कारोबारियों ने की पहल

120 से लेकर 150 रुपए तक में बिकी दाल

kaushambi@inext.co.in

KAUSHAMBI: दाल की आसमान छूती कीमतों को लेकर व्यापार मंडल की तरफ से शुक्रवार को मंझनपुर में कैंप लगाकर बाजार से सस्ते दर में दाल की बिक्री की गई।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की पहल पर मंझनपुर कस्बे में कैंप का शुभारंभ जिलापूर्ति अधिकारी अखिल सिंह, उप संभागीय विपणन अधिकारी विनीता मिश्रा ने किया। इस दौरान रूला दाल 120 रुपये व पटका दाल 150 रुपये प्रति किलो की दर से बेंची गई। व्यापार मंडल के प्रांतीय महामंत्री रमेश अग्रहरि ने बताया कि दाल की कीमतों को लेकर कारोबारियों ने खुद केन्द्र खोलकर सस्ते दर में दाल की बिक्री करने का फैसला लिया है। कैंप की शुरुआत भरवारी कस्बे से हुई थी। इसी कड़ी में शुक्रवार को मंझनपुर में कैंप लगाया गया। इस मौके पर अंशुल केसरवानी, अनुराग केसरवानी, राजीव केसरवानी, घनश्याम, श्रीचंद्र अग्रहरि, मथुरा अग्रहरि आदि कारोबारी मौजूद रहे।

आज सराय अकिल में लगेगा कैंप

प्रांतीय महामंत्री रमेश अग्रहरि ने बताया कि शनिवार को सराय अकिल कस्बे में भी कैंप लगाकर दाल की बिक्री की जाएगी। दाल खरीदने के इच्छुक लोग अपना पहचान पत्र लेकर कैंप में जाए और सस्ते दर में दाल प्राप्त करें।