- यूपी बोर्ड की कॉपी में स्टूडेंट ने बताया सेंटर का सच

- जीआईसी सेंटर पर इंग्लिश की कॉपी में लिखा था यह प्रार्थना पत्र

Meerut यूपी बोर्ड मूल्यांकन में गुरुवार को परीक्षक उस समय हैरान हुए जब एक सेंटर की कॉपी में स्टूडेंट ने सेंटर का एक गहरा राज लिखा हुआ था। जीआईसी सेंटर पर इंटर की इंग्लिश की कॉपी में यह प्रार्थना पत्र लिखा हुआ था। प्रार्थना पत्र में स्टूडेंट ने नाम न खोलने की शर्त भी लिखी हुई थी। वाराणसी सेंटर की इस कॉपी में स्टूडेंट ने कॉपी के आखिरी पेज पर यह पूरी बात खोलकर लिखी हुई थी।

क्या लिखा था कॉपी में

जीआईसी सेंटर पर वाराणसी के किसी सेंटर से आई कॉपी में एक स्टूडेंट ने बहुत बड़ा खुलासा किया हुआ था। कॉपी में लिखा था कि सर इस सेंटर को सील करवा दो, हमारे यहां पर होशियार स्टूडेंट्स की कॉपी जबरदस्ती छीनकर नकल करवाई जाती है। आगे लिखा हुआ था कि कॉपी न देने पर मारा और धमकाया जाता है। सर किसी तरह से मेरी यह बात आप अधिकारियों को पहुंचा दें और सेंटर को सील करवा दे। इस कॉपी की सूचना अधिकारियों को पहुंचा दी गई है।

इस संबंध में सख्त कार्रवाई होगी। कॉपी की आख्या तैयार कर बोर्ड को भेजी जाएगी। बोर्ड की बैठक व जांच के बाद सेंटर और सेंटर के हेड पर बोर्ड की तरफ से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शिव कुमार ओझा, डीआईओएस