क्या है 'OTBAÓ

सीबीएसई ने 'ओपन टेक्स्ट बेस्ड एसेसमेंटÓ के नाम से बुक जारी की है जो एग्जाम के दौरान स्टूडेंट्स को सपोर्ट प्रदान करेगी। सीबीएसई के अधिकारियों का मानना है कि इस बुक की सपोर्ट से स्टूडेंट्स बेहतर तरीके से अपना प्रदर्शन कर सकेंगे। ओटीबीए से मूल प्रश्न पत्र के साथ ही दिए जाने वाले प्रश्न पत्र में से एक क्वेश्चन का आंसर बुक में से देखकर देना होगा।

30 मिनट मिलेंगे extra

स्टूडेंट्स को पेपर सॉल्व करने के लिए 3 घंटे के अतिरिक्त 30 मिनट एक्स्ट्रा ओपन बुक के लिए मिलेंगी जिसमें स्टूडेंट्स ओपन बुक की सपोर्ट से अपने पेपर को ईजिली सॉल्व कर सकेंगे।

इन subjects में मिलेगा लाभ

क्लास 9 में इंग्लिश, हिंदी, मैथ, साइंस व सोशल साइंस स?जेक्ट में स्टूडेंट्स को ओटीबीए की सपोर्ट दी जाएगी, वहीं 11वीं क्लास के स्टूडेंट्स को जिओग्राफी, इकॉनोमिक्स व बाइलॉजी स?जेक्ट में ओटीबीए की सपोर्ट मिलेगी। इसके लिए सीबीएसई ने मोस्टली स्कूल्स में मैटेरियल जारी कर दिया है।

'रट्टूÓ नहीं बनेंगे students

सिटी के सीबीएसई स्कूल संचालकों की मानें तो अब तक स्टूडेंट्स सिलेबस को याद कर करके रट्टू तोता बन गए थे, लेकिन रीयल में उन्हें उस स?जेक्ट के बारे में नहीं पता होता था लेकिन अब ओपन टेक्स्ट बुक में से वही स्टूडेंट आंसर दे सकेंगे जिसको उस स?जेक्ट के बारे में पूरी इन्फोर्मेशन होगी।

10 नंबर का होगा OTBA question

इस बार भी पिछले साल की भांति पेपर सिलेबस दिया जाएगा, जो सीबीएसई बोर्ड तय करेगा। ओटीबीए प्रश्न पत्र भी मूल प्रश्न पत्र के साथ दिया जाएगा जिसे सॉल्व करने के लिए 10 नंबर दिए जाएंगे।

गिरधर शर्मा, डायरेक्टर सेंट एंड्रूज

स्टूडेंट्स बुक्स में लिखी बातों को याद कर करके उन वड्र्स को अपने माइंड में भर रहे थे लेकिन रीयलिटी में उन्हें उन वड्र्स  की नालेज नहीं थी, ओपन बुक से स्टूडेंट्स को काफी हद तक बेनीफिट मिलेगा।

अंबर बनर्जी प्रिंसीपल, डीपीएस शास्त्रीपुरम

स्टूडेंट्स को रट्टू नहीं बनाना है बल्कि उनके नॉलेज के विस्तार को बढ़ाने के लिए ओपन बुक का यूज बहुत इंपोर्टेंस रखता है। सीबीएसई का यह कदम स्टूडेंट्स के हित में है।

संजय तोमर, मैनेजर होली प?िलक स्कूल

ओटीबीए स्टूडेंट्स के लिए सीबीएसई की काफी अच्छी पहल है। इसका बेनीफिट स्टूडेंट्स को एग्जाम के दौरान मिलेगा, इसका यूज करके स्टूडेंट्स काफी बेहतर तरीके से एग्जाम दे सकेंगे। ओपन बुक के लिए दिया जाने वाला क्वेश्चन 10 नंबर का होगा.

National News inextlive from India News Desk