फायदे:

अधिक पैसे निकाल सकते:

आजकल अधिकांश लोग बैंक जाने की बजाय एटीएम यूज करते हैं लेकिन बचत खातों से दैनिक एटीएम पर पैसे निकासी की एक निश्िचत सीमा होती है। ऐसे मे जिन लोगों के पास एक से अधिक बैंक खाते हैं। वे उनसे अपनी जरूरत के मुताबिक नकद राशि निकाल लेते हैं।

एटीएम चार्ज से बच सकते:

इसके अलावा एटीएम से पैसे निकालने पर उस पर चार्ज भी कटता है। जिससे आपका नुकसान होता है। जितनी बार आप पैसे निकालेंगे उतनी ही बार आपका चार्ज कटेगा। ऐसे में आप अपनी जरूरत के मुताबिक अलग-अलग खातों से आसनी से बिना किसी चार्ज के पैसे निकाल सकते हैं।

ब्याज का लाभ उठाना:

एक से अधिक खातों का ये भी फायदा है कि अगर कोई बैंक कम ब्याज ऑफर कर रहा है तो आप दूसरे बैंक के खाते में अपना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। दूसरी बैंक से अधिक ब्याज का लाभ ले सकते हैं।

शानदार स्कीम का लाभ:

इसके अलावा अगर आपके पास एक से अधिक बैंक एकाउंट है तो आप कई शानदार स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। जिनमें आकर्षक सालाना प्रीमियम पर पर्सनल एक्सीडेंट कवर आदि शामिल है।

चेक बुक की संख्या अधिक:

आपके पास मल्टीपल एकाउंट होने से आपके पास चेक बुक की संख्या बढ़ जाती है। इसके अलावा आपके पास एक से अधिक क्रेडिट कार्ड सलेक्ट करने का ऑप्शन होता है।

अपनी कीमत से महंगा छपता है 1 रुपये का नोट, जानिए 500 के नए और 2000 के नोट छपने की कीमत

नुकसान:

ऑनलाइन बैंकिंग में प्रॉब्लम:

एक से अधिक बैंक एकाउंट होने से ऑनलाइन बैंकिंग करने में थोड़ी प्रॉब्लम होती है। इस दौरान सभी का आईडी, पासवर्ड याद रखना मुश्किल होता है।

मेंटनेंस फीस देनी पड़ती:

मल्टीपल बैंक एकाउंट में आपको प्रत्येक अकाउंट पर आपको सालाना मेंटनेंस फीस के साथ सर्विस चार्ज भी देना पड़ता है। जो आपके खाते से कटता है।

पासवर्ड याद रखना मुश्िकल:

एक से अधिक बैंक एकाउंट में हर एटीएम का पिन नंबर याद रखना भी थोड़ा कठिन होता है। जबकि डेबिट कार्ड या अकाउंट पासवर्ड भूलने पर रिकवर करना मुश्िकल होता है।

पढ़ें इसे भी :  जानिए 30 दिसम्बर के बाद अपने पुराने नोटों का क्या कर सकते हैं'मेड इन इंडिया' नहीं ब्रिटेन में बने पेपर पर छप रहे नए नोट

Personal Finance News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk