चोर ने पुलिस अधिकारी की रिवॉल्वर छीनकर उतारा मौत के घाट

हाल ही में चेन्नई में एक ज्वैलरी शोरूम से साढ़े भारी मात्रा में सोना लूटकर फरार हुए कुछ चोरों की तलाश में चेन्नई पुलिस की एक टीम राजस्थान के पाली पुहंची थी। इस दौरान जैतारन गांव में छापेमारी के दौरान पुलिस टीम के एक अधिकारी पुलिस निरीक्षक पेरियापंडी (48) ने इस चोरी के आरोपी नाथूराम को अरेस्ट भी कर लिया, लेकिन तभी अचानक नाथूराम ने धोखे से पेरियापंडी के हाथों से रिवॉल्वर छीनकर उन्हें ही गोली मार दी। उन्हें अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई। इस अफरातफरी के बीच मौके का फायदा उठाकर नाथूराम फरार हो गया है। पुलिस अधिकारी की मौत के बाद छापेमारी की पूरी कार्रवाई ठप हो गई। पेरियापंडी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। इसके बाद उनके शव को चेन्नई वापस भेजा जाएगा।

 

जयमाल के बाद बदला दुल्हन का मूड! फिर जो किया, तो दूल्हा समेत सबके उड़ गए होश

चेन्नई से साढ़े 3 किलो सोना लूटकर पाली में छिपे थे लुटेरे

बता दें कि चेन्नई समेत पूरे तमिलनाडु में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तमाम लूटेरे पहले भी राजस्थान में छिप चुके हैं। ताजा मामले में पिछले महीने ज्वैलरी शोरूम में सेंध लगाकर करोंड़ो का सोना लूटकर फरार होने वाले चोरों की तलाश में चेन्नई पुलिस ने एक जाचं दल गठित किया था। पुलिस निरीक्षक पेरियापंडी इसी के मेंबर थे और चोरों की तलाश में पुलिस टीम राजस्थान के जैतारन पहुंची हुई थी। जहां पुलिस टीम के साथ यह घटना हो गई और एक जिम्मेदार पुलिस अधिकारी की दर्दनाक मौत हो गई। लुटेरों की धरपकड़ के दौरान एनकाउंटर की जगह पर और भी गोलीबारी हुई थी, जिसमें और भी लोग घायल हुए हैं।

 

रहें अलर्ट! कहीं आपके बच्चे भी ऑनलाइन यौन उत्पीड़न का शिकार तो नहीं बन रहे

 

चेन्नई पुलिस टीम ने की एकतरफा कार्रवाई

राजस्थान पुलिस के मुताबिक गांव में गोलियां चलने से चारो ओर दहशत छा गई है। राजस्थान पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का यह भी कहना है कि जिस नाथूराम की तलाश में चेन्नई पुलिस ने यह छोपमारी की है, वो एक नामी बदमाश और लुटेरा है। ऐसे में चेन्नई पुलिस टीम को उसकी धरपकड़ के लिए राजस्थान पुलिस की मदद लेनी चाहिए थी। वैसे अब राजस्थान पुलिस चेन्नई पुलिस की पूरी मदद करेगी।


आप भी तो नहीं खा रहे नकली अंडा? 1 मिनट में जानिए नकली अंडे का सच और रहिए अलर्ट

Crime News inextlive from Crime News Desk