मुंबई (मिड-डे)। जनवरी का सेकेंड वीक बॉलीवुड व्यूअर्स के लिए तीन बड़ी फिल्मों की टिकटें लेकर आ रहा है। 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर', 'छपाक' और साउथ के थलाइवा की 'दरबार'। ऐसे में सभी बॉलीवुड फैन्स की नजरें अगले हफ्ते रिलीज होने वाली इन बड़ी मूवीज पर टिकी हैं। अब जहां एक ओर नेक्स्ट वीकेंड पर लोगों के पास एंज्वॉय करने के लिए एक से बढ़कर एक तीन फिल्में होंगी, वहीं स्क्रीन्स को लेकर बढ़ गई है डिस्ट्रीब्यूटर्स और प्रोड्यूसर्स की टेंशन। ऐसे में क्या कहना है इन तीनों फिल्मों को लेकर ट्रेड एनालिस्ट्स का, जानें।

स्क्रीन्स को लेकर छिड़ी जंग
इसको लेकर एक ट्रेड सोर्स ने बताया कि अजय देवगन की पीरियड ड्रामा मूवी ने सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर कब्जा करने वाली है। हिंदी और मराठी, दोनों भाषाओं में रिलीज होने वाली इस फिल्म के लिए 3,500 स्क्रीन्स की डिमांड रखी गई है। वहीं दीपिका पादुकोण स्टारर मूवी छपाक को 1000 स्क्रीन्स मिलने की उम्मीद जताई जा रही है और साउथ की स्क्रीन्स पर 'दरबार' का जलवा रह सकता है, जबकि ये फिल्म नॉर्थ इंडिया में 800 या 1,000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर नहीं आएगी।


गुड न्यूज से हैं उम्मीदें
इसके आगे, सोर्स के मुताबिक 27 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म गुड न्यूज लगातार सेकेंड वीक भी व्यूअर्स के बीच अपना कमाल दिखा रही है लेकिन अब अगले हफ्ते इन तीन बड़ी फिल्मों के रिलीज के साथ 'गुड न्यूज' के डिस्ट्रीब्यूटर जी स्टूडियोज की नजरें उनके पास बची हुई 700 स्क्रीन्स पर टिकी हुई हैं।


डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए टफ है दौर
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श कहते हैं फिल्म तानाजी को अजय देवगन के प्रोडक्शन और 3डी फिल्म होने का बड़ा फायदा मिलने वाला है। वहीं छपाक में दीपिका पादुकोण और मेघना गुलजार का पहला कोलाबोरेशन भी जरूर काम आएगा। ऐसे में ये दौर डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए जरा ज्यादा ही टफ है और इसीलिए वे अपनी-अपनी फिल्मों को ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन्स पर इवनिंग शो अलॉट करने के लिए बराबर नेशनल मल्टीप्लेक्स प्रोग्रामिंग डिपार्टमेंट्स पर दबाव बनाने में लगे हुए हैं।

तीनों मूवीज की है अपनी टारगेट ऑडियंस
ट्रेड पंडित अमोद मेहरा का इस बारे में मानना है कि फिल्म दरबार ऑल इंडिया में लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है, इसलिए इससे बाकी बची दो फिल्मों को कोई ज्यादा बड़ा खतरा नहीं है। वहीं तानाजी के केस में वह बताते हैं कि छपाक एक मल्टीप्लेक्स फिल्म है और वो भी लिमिटेड 1000 स्क्रीन्स पर ही रिलीज होगी। इस फिल्म से दीपिका को ये प्रूव करना होगा कि बॉक्स ऑफिस को अकेले खींचने की ताकत उनमें है। कुल मिलाकर ये भी तानाजी की कॉम्पटीटर नहीं है। ऐसे में ये भी मान सकते हैं कि तानाजी और दरबार दोनों ही मूवीज की अपनी खुद की टारगेट ऑडियंस है। सो घबराने वाली बात किसी के लिए नहीं है।

hitlist@mid-day.com

दीपिका पादुकोण करती हैं कार्तिक आर्यन को पसंद!

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk