कानपुर। गुरुवार से छठ पूजा की शुरू हो चुकी है। छठ पूजा का त्योहार पूरे चार दिनों का होता है।  इस पर्व के पहले दिन नहाय खाय होता है जिसमें छठव्रती महिलाएं स्नान कर पवित्र तरीके से बने शुद्ध शाकाहारी भोजन को ग्रहण करती हैं। वहीं दूसरे दिन खरना होता है। इस दौरान छठ करने वाले लोग लगातार 36 घंटे का व्रत रखते हैं। व्रत के समय व्रती पानी भी ग्रहण नहीं करते। वैसे तो पूरे देश में छठ पूजा मनाया जाता है लेकिन इसका मुख्य उत्साह बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में देखने को मिलता है। इस मौके पर देश भर में जगह जगह पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

एसडीएमसी ने दिल्ली में छठ पूजा के लिए अपने पार्क को इस्तेमाल करने की दी अनुमति
दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने गुरुवार को छठ पूजा के उत्सव के लिए एसडीएमसी पार्क का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है। उप निदेशक (बागवानी), दक्षिण क्षेत्र, एसडीएमसी ने कालकाजी के एसडीएम को एक पत्र में कहा, 'सक्षम अधिकारी ने एसडीएमसी पार्क को पास के घर नं जे -3, डीडीए फ्लैट, कालकाजी में छठ पूजा के आयोजन के लिए अनुमति दी है।' बता दें कि अनुमति इस शर्त के तहत दी गई है कि आरडब्ल्यूए इस कार्यालय को एनओसी देगा कि आरडब्ल्यूए को जे-3, डीडीए फ्लैट कालकाजी के पास एसडीएमसी पार्क में त्योहार से संबंधित अनुष्ठान आयोजित करने में कोई आपत्ति नहीं है। लेटर में आगे कहा है कि पार्क में खुदाई अस्थायी आधार पर की जानी चाहिए और छठ पूजा के पूरा होने के बाद इसे फिर से भर दिया जाएगा। आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के बीच गुरुवार को कालकाजी में एक पार्क में छठ पूजा के आयोजन को लेकर हाथापाई हो गई, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।

राष्ट्रपति कोविंद ने दी बधाई
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, 'छठ पूजा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। आइए, छठ पूजा पर भगवान सूर्य, नदियों और धरती मां के प्रति हम अपनी आस्था प्रकट करें। मेरी कामना है कि यह पर्व हम सभी के जीवन में खुशहाली लाए तथा हमें प्रकृति का सम्मान करने के लिए प्रेरित करे।'


नेपाल में अमेरिकी राजदूत ने दी बधाई

वहीं नेपाल में अमेरिका के राजदूत रैंडी बेरी ने ट्विटर पर छठ पूजा की बधाई देते हुए लिखा है, नेपाल में सभी लोगों को छठ पर्व की शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि पर्यावरण के अनुकूल उत्सवों के ये 4 दिन आपके और आपके प्रियजनों के लिए शांति, समृद्धि और आशीर्वाद लाएंगे!'

 

अमित शाह ने दी बधाई
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट कर लोगों छठ पूजा की बधाई दी है. उन्होंने लिखा है, 'सूर्य उपासना व लोक आस्था के महापर्व 'छठ पूजा' की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।'

अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई
दिल्ली के सीएम अरिवंद केजरीवाल ने ट्विटर पर छठ पूजा की बधाई देते हुए लिखा है, 'पूर्वांचल के मेरे सभी भाइयों और बहनों को छठ महापर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं इस शुभ अवसर पर सूरज देव और छठी मैया से मेरी प्रार्थना है के आप सभी के परिवार को सुख, चैन, समृद्धि मिले। जय छठी मैया!'


राहुल गांधी ने दी बधाई

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी छठ पूजा की बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, 'लोक आस्था और प्रकृति पूजा का महापर्व छठ की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।'

 

National News inextlive from India News Desk