नई दिल्ली (एएनआई)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना ने शुक्रवार को छठ पूजा के अवसर पर सभी का शुभकामनाएं दी। रैना, जो हाल ही में खेल के सभी फाॅर्मेट से रिटायर हुए। उन्होंने एक शुभ अवसर पर अपने प्रशंसकों को 'अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि' की कामना करने के लिए एक प्यारा गीत शेयर करते हुए पर्व की बधाई दी। रैना ने ट्वीट किया, 'हैप्पी महापर्व छठ पूजा। आप सभी को अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद हो। # ChhathPuja2020,"

क्रिकेटर मनोज तिवारी ने भी दी विशेज
सुरेश रैना के अलावा भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने भी छठ पर्व की बधाई दी। मनोज तिवारी ने टि्वटर पर बधाई पोस्ट के साथ-साथ अपनी एक तस्वीर भी डाली। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया, 'हैप्पी छठ पूजा।'

छठ पूजा का है विशेष महत्व
छठ पूजा हिंदू कैलेंडर के कार्तिक महीने के छठे दिन मनाया जाता है। देश भर की राज्य सरकारों ने छठ पूजा मना रहे लोगों से अपील की है कि वे COVID-19 के प्रकोप से सावधान रहें और स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करें। हिंदू परंपरा के अनुसार, भक्त सूर्य देव और उनकी पत्नी ऊषा का आभार व्यक्त करने के लिए पूजा करते हैं और छठ पर उनका आशीर्वाद मांगते हैं। मुख्य उत्सव आज होगा क्योंकि भक्त सूर्य भगवान को सूर्यास्त के समय 'अर्घ' देंगे और प्रसाद चढ़ाएंगे। इसके अगले दिन भक्त सूर्योदय से पहले प्रार्थना करेंगे और त्योहार के लिए बनाए गए विशेष प्रसाद और व्यंजनों को खाकर अपना उपवास समाप्त करेंगे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk