i SPECIAL
patna@inext.co.in
PATNA: पटना में छठ घाटों की स्थिति अब आप घर बैठे देख और जान सकते हैं। कौन-कौन सा घाट सुरक्षित है। किस घाट पर क्या-क्या सुविधाएं है। इसके लिए प्रशासन ने छठ पूजा पटना नाम से एप लांच की है जिसमें छठ घाटों की सभी जानकारियां दी गई हैं। एप से छठ घाट पर पहुंचने वाले मार्ग, घाट की दूरी, परिवहन व्यवस्था आदि जानकारी प्राप्त किया जा सकता है। बस रूट, घाटों पर तैनात दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी, डाक्टर्स, सफाई निरीक्षक, बिजली प्रभारियों की तैनाती जानकारी के अलावा होटल, रेस्टोरेंट, एटीएम आदि सुविधाओं की जानकारी भी इस एप से मिल जाएगी।

मोबाइल एप में 13 ऑप्शन बना रखे
परेशानी में जिला प्रशासन ने अपने मोबाइल एप में 13 ऑप्शन बना रखे हैं। जिसमें पूजा से संबंधित जानकारी, पूजा समितियों की जानकारी और मोबाइल नंबर भी उपलब्ध है। इसके अलावा क्षेत्रीय प्रभारियों में ऐसे 21 स्थानों के अधिकारियों के मोबाइल नंबर प्रशासन ने इस एप्स पर अपलोड किया है जिसके माध्यम से लोगों को किसी प्रकार की त्वरित सहायता मिल सकेगी। एप में प्रशासन ने घाट प्रभारियों के लिए ग्रुप तैयार किया है। जिसमें तीनों अनुमंडलों से मेडिकल स्टाफ, थाना प्रभारी, सफाई प्रभारी, विद्युत प्रभारी और पुलिस अधिकारियों के नाम, उनकी तैनाती और कांटेक्ट नंबर उपलब्ध है।

पार्किंग की जगह भी बताएगा
छठ पूजा पटना एप में वाहन पार्किंग और अन्य जानकारी को अनुमंडल स्तर पर एक आप्शन में दर्शाया है। जिसमें घाटों की लंबाई, वाहन पार्किंग स्थल से घाट की दूरी, निकटतम पुलिस स्टेशन, निकट के अस्पताल और घाट से एटीएम की दूरी को किमी में दर्शाया गया है। प्रदेश और देश के दूसरे हिस्से में पटना के छठ पूजा से लोगों को अवगत कराने के लिए जिला प्रशासन ने एप्स में गैलरी भी बना रखा है। इस गैलरी में पिछले छठ पूजा पर घाटों पर उमड़ी लोगों की भीड़, पुलिस और प्रशासन की तैयारियों को दर्शाया गया है।

इमरजेंसी के लिए हैं 5 ऑप्शन
एप्स पर आग, पुलिस, एंबुलेंस, अस्पताल और प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की जानकारी के साथ ही उनका कांटेक्ट नंबर भी उपलŽध कराया गया है। जिसके माध्यम से लोगों को किसी भी आपदा के समय त्वरित जानकारी मिल सकेगी। इस सहायता नाम के इस ग्रुप में नगर निगम, बुडको, जिला प्रशासन, बिजली विभाग, जिला प्रशासन के अधिकारियों के संपर्क नंबर जारी कर दिए गए हैं।

आज हजारीबाग होते हुए पटना जाएगी छठ स्पेशल ट्रेन

दिवाली व छठ पर रेलवे का तोहफा : घटा किराया जानें किन यात्रियों को मिलेगा फायदा

National News inextlive from India News Desk