- बीजेपी का खुफिया समझ कर पीटने की कोशिश

- छात्र समागम के राज्य सचिव हैं सौरभ कुमार

PATNA: कई बार भीड़ अपना दिमाग खो बैठती है। इसी भीड़ की भेंट चढ़ गया जेडीयू का ही एक कार्यकर्ता। वह पिटाते-पिटाते बच गया। हुआ यह कि संडे को जदयू विधायक दल की बैठक के पहले सीएम आवास के बाहर कार्यकर्ताओ ने खूब हंगामा किया। बैठक में आए शरद यादव, नरेन्द्र सिंह सहित कई नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई और भीड़ में धक्का-मुक्की तक हुई। इस दौरान सौरभ ने अल्संख्यक कल्याम मंत्री साहिद अली खान को गाड़ी से उतरकर नीतीश का इस्तीफा वापस लेने के लिए दबाव बनाने का आग्रह किया, तभी संजीव को बीजेपी का कार्यकर्ता समझ कर कुछ लोगों ने पीटना चाहा, लेकिन जब अतिउत्साही सौरभ ने बताया कि अगर छात्र समागम के नेता को जदयू के कार्यकर्ता नहीं पहचान पा रहे तो कैसे आम जनता को पहचानेंगे। सौरभ ने बताया कि मेरे पिता रामधारी यादव नालांदा से जदयू के जिला उपाध्यक्ष हैं और नीतीश कुमार के साथ उनका ख्8 साल पुराना नाता है।