चार मंजिला है देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट,100 विमान हो सकते हैं पार्क

1. इस टर्मिनल में 192 चेक प्वॉइंट, 60 इमीग्रेशन काउंटर और 135 एग्जिट प्वॉइंट हैं। इसके परिसर में 5 हजार कारों के लिए मल्टीपल पार्किंग की सुविधा है।

चार मंजिला है देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट,100 विमान हो सकते हैं पार्क

2. यह एयरपोर्ट इतना बड़ा है कि अपने बिजी शेड्यूल में भी हर घंटे 42 विमान आ-जा सकते हैं। यहां पर कुल 100 विमान पार्क हो सकते हैं।

चार मंजिला है देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट,100 विमान हो सकते हैं पार्क

3. लंदन के हीथ्रो और सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट को भी इसने क्षेत्रफल और सुविधाओं के मामले में पीछे दोड दिया है। इसकी क्षमता सालाना चार करोड़ यात्रियों को सुविधाएं देने की है।

चार मंजिला है देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट,100 विमान हो सकते हैं पार्क

4. यहां 16 लाउंज, 11 हजार सीट्स व 10 लगेज ट्रांसफर बेल्ट हैं। इसके अलावा 48 एस्केलेटर्स, 73 लिफ्ट, 25 लिंक ब्रिज और 52 बोर्डिंग ब्रिज हैं। इसमें एक डे होटल और ट्रांजिट होटल की भी सुविधा है।

चार मंजिला है देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट,100 विमान हो सकते हैं पार्क

5. एयरपोर्ट तक पहुंचने में लगने वाले समय को बचाने के लिए 6 लेन एलिवेटेड रोड के जरिए वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे से टर्मिनल 2 को जोड़ा गया है। एक्स आकार में बने इस टर्मिनल में तीन किमी लंबी आर्ट गैलरी भी है। इसमें देश की कल्चर और आर्ट से जुड़ी सात हजार से ज्यादा पेंटिंग्स मौजूद हैं।

National News inextlive from India News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk