कानपुर। लगातार दूसरे हफ्ते अपनी फिल्म लेकर सितंबर महीने के शुरू में श्रद्धा कपूर आपके दिलों पर दस्तक देंगी। बीते माह के आखिरी शुक्रवार को उनकी फिल्म साहो रिलीज हुई थी जो हिट साबित हुई और अब नए माह के पहले फ्राइडे वे छिछोरे में नजर आयेंगी। इसके साथ ही इस महीने में फिर से आठ फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। हांलाकि इस महीने के आखिरी शुक्रवार को किसी फिल्म के रिलीज होने की संभावना नहीं है। यानि 20 सितंबर को रिलीज होने वाली फिल्मों को लंबा समय मिलेगा कि वो लोगों को एंटरटेन कर सकें।   

छिछोरे

सितंबर के पहले सप्ताह रिलीज हो रही फिल्म छिछोरे का निर्देशन नितेश तिवारी ने और निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है। ये फिल्म पहले 30 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, पर शायद श्रद्धा को अपनी दो फिल्मों के क्लैश के टेंशन से बचाने के लिए मेकर्स इसकी रिलीज डेट शिफ्ट कर दी।अब ये 6 सितंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में श्रद्धा के साथ सुशांत सिंह राजपूत, वरुण शर्मा, सिद्धार्थ नारायण, और प्रतीक बब्बर लीड रोल प्ले कर रहे हैं।  

पहलवान

सुदीप किच्चा और सुनील शेट्टी की एक्शन ड्रामा फिल्म है पहलवान।नाम से ही जाहिर है कि ये एक पहलवान की कहानी है। इस फिल्म में मक्खी फेम सुदीप एक बिलकुल नए अवतार में नजर आयेंगे। फिल्म कन्नड़, तमिल, मलयालम, तेलुगु और हिंदी में बनी है और 12 सितंबर 2019 को रिलीज होने वाली है।

सेक्शन 375

अक्षय खन्ना और ऋचा चढ्ढा स्टारर फिल्म सेक्शन 375 एक कोर्ट रूम ड्रामा है, जो इंडियन पीनल कोड की धारा 375 पर बेस्ड है। फिल्म में  अक्षय, राहुल भट जो रोहन का किरदार निभा रहे हैं, के बचाव पक्ष के वकील की भूमिका में हैं। रोहन पर अंजलि  बनी मीरा चोपड़ा के साथ फिजिकल मिसबिहेव का आरोप है। ऋचा, अंजलि की ओर से मामले को अदालत में पेश करती हैं।

ड्रीम गर्ल

ये एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसमें आयुष्मान खुराना, अरबाज खान और नुसरत भरूचा लीड रोल में नजर आयेंगे। राज शांडिल्य ने ड्रीम गर्ल को डायरेक्ट किया है। जिनके साथ अपने बैनर बालाजी मोशन पिक्चर्स के तहत एकता कपूर और शोभा कपूर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म 12 सितंबर 2019 को रिलीज होगी।

झुंड

ये फिल्म एनजीओ स्लम सॉकर के फाउंडर विजय बरसे की लाइफ पर बेस्ड है। अमिताभ बच्चन, आकाश दोसर और रिंकू राजगुरु ने फिल्म में लीड रोल प्ले किए हैं। झुंड को नागराज मंजुले ने डायरेक्ट किया है।इस स्पोर्ट्स-ड्रामा बायोपिक का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, राज हिरमथ, सविता राज हिरमथ और नागराज मंजुले ने टी-सीरीज, तांडव फिल्म्स और अटपट प्रोडक्शन के बैनर तले किया है।झुंड में अमिताभ ने एक प्रोफेसर की भूमिका निभाई जो सड़क पर रहने वाले बच्चों को एक फुटबॉल टीम बनाने के लिए तैयार करता है।ये फिल्म 20 सितंबर 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार है।

द जोया फैक्टर

ये भी एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें सोनम कपूर और दलकौर सलमान ने एक्टिंग की है। द जोया फैक्टर अभिषेक शर्मा के डायरेक्शन में बनी और पूजा शेट्टी देवड़ा प्रोड्यूस फिल्म है। यह फिल्म अनुजा चौहान के 2008 के उपन्यास द जोया फैक्टरपर बेस्ड है। ये एक लड़की जोया सोलंकी की कहानी है जो 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंडियन क्रिकेट टीम का लकी चार्म बन जाती है। 2019 क्रिकेट विश्व कप के कारण फिल्म की रिलीज डेट को दो बार टाली गई और फाइनली ये 20 सितंबर 2019 को रिलीज होगी।

पल पल दिल के पास

सनी देओल के डायरेक्शन में बनी फिल्म पल पल दिल के पास एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। फिल्म का प्रोडेक्शन सनी साउंड्स प्राइेट लिमिटेड और जी स्टूडियो ने किया है।इस फिल्म से सनी के बेटे करण देओल और साहेर बंबा अपना बॉलीवुड डेब्यु कर रहे हैं। बताते हैं बंबा के रोल के लिए सनी देओल ने 400 से अधिक गर्ल्स का ऑडिशन लिया था।  फिल्म 20 सितंबर 2019 को रिलीज हो रही है।

प्रस्थानम

2010 में आई तेलुगु की पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा फिल्म प्रकाशम, जिसे देव काथा ने लिखा और निर्देशित किया गया था। फिल्म में शरवानंद, साई कुमार, सुदीप किशन और रूबी परिहार ने लीड रोल किए थे। प्रकाशम ने तीन फिल्मफेयर पुरस्कार जीते और भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गोवा में भारतीय पैनोरमा खंड में स्क्रीनिंग के लिए भी चुनी गई। अब देव काथा फिर से संजय दत्त और अली फज़ल को लेकर हिंदी में प्रस्थानम नाम से इसका रीमेक ला रहे हैं। फिल्म 20 सितंबर 2019 को रिलीज होगी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk