मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक माह बढ़ा दी मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की तिथि

ALLAHABAD: चिंता की बात नही है। चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में आराम से अपना नाम शामिल करवा सकते हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इसकी तिथि एक माह तक बढ़ा दी है। अब यह अभियान 30 नवंबर तक चलेगा। जिसमें 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र के मतदाता अपना नाम सूची में शामिल कराने के लिए आवेदन कर सकेंगे।

इसलिए लेना पड़ा डिसीजन

एक अक्टूबर से शुरू हुए अभियान अधिक प्रचार प्रसार नही होने से जनता भी जागरुक नही हो सकी। यही कारण है कि चुनाव आयोग ने पुन: एक माह तक अभियान को बढ़ा दिया है। जिसके तहत मतदाता अपना शामिल कराने या उसमें संशोधन का आवेदन 18 नवंबर तक कर सकेंगे। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अगले साल चार की जगह 15 जनवरी को किया जाएगा।

बेहतर नहीं रहा था रिस्पांस

एक अक्टूबर से चलाए जा रहे अभियान का रिस्पांस अभी तक बेहतर नही रहा। विशेष तिथियों में बीएलओ की कमी के चलते बूथों पर लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा था। उम्मीद से कम आवेदन भी हुए। अगले साल लोकसभा चुनाव को देखते हुए आयोग को पुन: तिथि बढ़ाने पर निर्णय लेना पडृा।