- हाईस्कूल से लेकर पीजी तक बेस्ट पोजीशन हासिल करने वाले लोगों को किया सम्मानित

GORAKHPUR: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह ऑर्गनाइज किया गया। नेपाल क्लब में ऑर्गनाइज इस प्रोग्राम में बतौर चीफ गेस्ट सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। अध्यक्षता आरएमएलएयू के पूर्व वीसी प्रोफेसर राम अचल सिंह मौजूद रहे। प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य उद्देश्य हाई स्कूल से लेकर पीजी के ऐसे स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपनी स्ट्रीम में बेस्ट मा‌र्क्स हासिल किए हैं। सीएम ने कहा कि एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। इसकी कार्यप्रणाली को मैंने नजदीक से देखा है। कहा कि स्वतंत्रता पूर्वक युवाओं को गुमराह किया जा रहा था, एबीवीपी ने राष्ट्र के युवाओं को सही दिशा देने का काम किया।

अभियान से जुड़कर सफल बनाएं

सीएम ने स्वच्छता मिशन में शिक्षक-शिक्षण समस्याएं व छात्र-छात्राओं की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने सबको स्वेच्छा से इस अभियान से जुड़ कर इसे सफल बनाने के लिए कहा। अध्यक्षता करते हुए प्रो। राम अचल सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वह अपने परंपरागत सिलेबस के अलावा सभी महापुरुषों की जीवनी उनके काम का अध्ययन करें और उनसे प्रेरणा प्राप्त कर समाज के लिए अपना योगदान सुनिश्चित करें। संचालन हर्षवर्धन सिंह ने और आभार ज्ञापन प्रोफेसर उमा श्रीवास्तव जी ने किया। मौके पर परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राष्ट्रीय सह-छात्रा प्रमुख प्रोफेसर उमा श्रीवास्तव, प्रांत अध्यक्ष डॉ। राजशरण शाही, स्वागत अध्यक्ष वैभव चतुर्वेदी, स्वागत मंत्री चंद्र प्रकाश अग्रवाल, प्रो। नरेंद्र कुमार राणा, मंत्री सौरभ गौड़ मौजूद रहे।