Gorakhpur@inext.co.in

GORAKHPUR:  देश की आन-बान-शान की रक्षा के लिए हमें हमारे राष्ट्र धर्म का पालन करना होगा. हम सभी को आपसी सद्भाव बना कर मतभेदों को दूर करते हुए देश को परम वैभव तक पहुंचाना होगा. आज इस देश को विश्वगुरु बनाने का सपना साकार होता दिख रहा है. यह पर्व होली का हमें यह प्रेरणा देता है कि उत्साह के साथ सतर्कता भी जरूरी है. देश को अपने मजबूत नेतृत्व व वीर जवानों का आभार व्यक्त करना चाहिए जिनकी वजह से हम सुरक्षित तरीके से पर्व मना रहे हैं. यह बातें सीएम योगी आदित्याथ ने भगवान नरसिंह की रंग भरी शोभायात्रा के दौरान कही. यह शोभा यात्रा 'राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ' के नेतृत्व में भगवान नरसिंह की होली पर निकाली गई.

शोभायात्रा ये लोग रहे उपस्थित

शोभायात्रा घंटाघर चौक से निकाली गई. घंटाघर चौक पर गोरक्षप्रांत के संघचालक डॉ. पृथ्वीराज सिंह, प्रांत प्रचारक सुभाष, संघचालक डॉ. महेंद्र अग्रवाल, दक्षिण भाग संघचालक ओम जालान, बनारस से आए सतुआ बाबा मंच पर उपस्थित रहे. सबसे पहले मंच पर उपस्थित अतिथियों का परिचय हुआ. उसके बाद प्रांत संपर्क प्रमुख अरुण मल्ल द्वारा सभी अतिथियों का साफा और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया. इसके बाद आत्मा सिंह, शैलेश, नंद किशोर, मनोज जालान, विनोद ने मिलकर मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण किया एवं बुके देकर भेंट किया. कार्यक्रम में कुटुंब प्रबोधन गोरक्ष विभाग प्रदीप, सतीश चंद मानु, शक्ति, प्रदीप मौर्य, राकेश, राजा सिंह, संतोष, हरि ओम, राजा राम, राजेश, संजय, बबलू, मंत्रिक, सत्यम, प्रवीण उपस्थित रहे. संचालन विभाग कार्यवाह आत्मा सिंह ने किया.