भोपाल (आईएएनएस)। कोरोना वायरस का शिकार हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान इन दिनों अस्पताल में हैं। राज्य की राजधानी के कोविड सेंटर में बने चिरायु अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को एक वर्चुअल कैबिनेट मीटिंग की, जिसमें अपने सहयोगियों को बताया कि अस्पताल में रहने के दाैरान खुद के लिए चाय बना रहा हूं। अपने कपड़े धो रहा हूं और क्योंकि स्वस्थ व्यक्ति को संक्रमित व्यक्ति के कपड़े नहीं धोना चाहिए। वहीं यह भी बताया कि वह बुखार से पीड़ित नहीं हैं। खांसी भी कंट्रोल में है। उन्होंने कहा कि कपड़े धोने से मेरे हाथ में काफी आराम भी हुई है। मुझे लगता है कि हमें छोटे-छोटे काम खुद करते रहना चाहिए।


कोरोना छिपाएं नहीं क्योंकि यह एक लाइलाज बीमारी नहीं
शिवराज सिंह चौहान ने जनता से अपील की है कि वे कोरोना वायरस की जांच करवाएं और इसे छिपाएं नहीं क्योंकि यह एक लाइलाज बीमारी नहीं है। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चाैहान 25 जुलाई को कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। इस बात की जानकारी खुद सीएम ने ट्वीट करके दी थी। उन्होंने कहा कि उन्हें बीते कई दिनों से खुद में कोरोना वायरस के लक्षण नजर आ रहे थे। इसके बाद उन्होंने अपनी जांच कराई। ऐसे में उनके संपर्क में आने वाले सभी लोग अपना कोरोना वायरस टेस्ट जरूर कराएं। इसके अलावा उनके निकट संपर्क वाले लोग क्वाॅरंटीन में चले जाएं।सीएम शिवराज सिंह चाैहान ने यह भी कहा था कि समय पर इलाज हो जाने पर व्यक्ति एकदम ठीक हो जाता है।

National News inextlive from India News Desk