मुंबई (एएनआई)। Shirdi Shutdown: शिवसेना नेता कमलाकर कोठे ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आश्वासन दिया है कि पथरी गांव को साईंबाबा की जन्मभूमि नहीं कहा जाएगा और इस बात पर जोर दिया कि कोई नया विवाद नहीं खड़ा होगा क्योंकि मामला समाप्त हो गया है। साईंबाबा ट्रस्ट प्रतिनिधि के सदस्य कोठे ने बैठक के बाद कहा, 'मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हमारी मांगों को स्वीकार कर लिया है। शिरडी के लोग उनकी कही गई बातों से संतुष्ट हैं। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि अब कोई नया विवाद पैदा नहीं होगा और हम इस मामले को समाप्त कर रहे हैं।'

राज्यपाल से मिले सीएम उद्धव
साईं मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों और शिवसेना सांसद सदाशिव लोखंडे सहित 40 लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिला। विवार को शिरडी में भक्तों ने ठाकरे के खिलाफ परभनी में पाथरी को धार्मिक केंद्र के रूप में विकसित करने के अपने फैसले पर विरोध जताया और इसे साईं बाबा की जन्मभूमि करार दिया। विरोध के बाद अनिश्चितकाल तक बंदी की घोषणा कर दी गई। वहीं, साईं बाबा जन्मस्थान विवाद को लेकर शिरडी ट्रस्ट के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक खत्म करने के तुरंत बाद, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की।

National News inextlive from India News Desk