ALLAHABAD: हमें सुशासन के लिए टेक्नोलॉजी को अपनाना होगा।

सरकार ने राशन कार्ड को ऑनलाइन किया तो 30 लाख राशन कार्ड फेक मिले

गांधी जयंती पर 46 लाख छात्रों के छात्रवृत्ति का पैसा सीधे एकाउंट में भेजे गये

हमें टेक्नोलॉजी के सकारात्मक पक्ष को लेकर चलना है और नकारात्मक पक्ष को नियंत्रित भी करना है।

1.06 लाख राजस्व गांव को आप्टिकल फाइबर से जोड़ रहे हैं।

एक माह में लैंड से रिलेटेड सभी रिकार्ड ऑनलाइन

हमने यूपी में संगठित अपराध पर नियंत्रण किया

आर्गनाइज क्राइम की कमर तोड़ी

एक माह में सभी तरह के लैंड रिकार्ड डिजिटलाइज कर देंगे

इससे लैंड के लिए होने वाले क्राईम पर कंट्रोल होगा।

लैंड को लेकर इलाहाबाद में क्राईम का ग्राफ हाई रहा है।

हमने इलाहाबाद में 150 एकड़ लैंड अवैध कब्जे से मुक्त कराया है।

2019 में दुनिया सबसे बड़े आध्यात्मिक आयोजन कुंभ में शिरकत करने जा रही है। मिशन 2020 को पूरा करना ट्रिपलआईटी के लिए देश और दुनिया के सामने चैलेंज है। ट्रिपलआईटी को न्यू इंडिया का सपना साकार करना है।

योगी आदित्यनाथ, सीएम, यूपी