लखनऊ (पीटीआई)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल और उनकी पुत्री के कोरोना से संक्रमित होने की सूचना पर उन्हें फोन किया। इस दाैरान उनका हालचाल पूछा और सभी के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की। बता दें कि समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद डिंपल यादव ने बुधवार को कहा कि उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट किया, मैं फुल वैक्सीनेटेड हूं और अभी तक कोई लक्षण नहीं दिखा रहा हूं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं उन सभी से अनुरोध करती हूं जो मुझसे हाल ही में मिले हैं।

अखिलेश यादव इस समय प्रचार यात्रा पर
डिंपल यादव के पति और सपा प्रमुख अखिलेश यादव इस समय मैनपुरी से एटा तक दो दिवसीय प्रचार यात्रा पर हैं। उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने उन रिपोर्टों के बाद फोन किया कि अखिलेश की पत्नी और बेटी को कोरोनावायरस के लिए सकारात्मक बताया गया था। हालांकि समाजवादी पार्टी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की कि अखिलेश की बेटी भी पाॅजिटिव है।

National News inextlive from India News Desk