lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली पर राज्य कर्मचारियों को बोनस और डीए का डबल गिफ्ट दिया है। तमाम दुश्वारियों को नकारते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर शुक्रवार को बोनस और डीए जारी करने का आदेश जारी कर दिया गया। राज्य सरकार के इस फैसले का लाभ लाखों कर्मचारियों को मिलेगा। मालूम हो कि प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों, राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित कर्मचारियों और सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं व स्थानीय निकायों के कर्मचारियों तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को वर्ष 2017-18 के लिए 30 दिन के तदर्थ बोनस का भुगतान करने के आदेश जारी कर दिये हैं।

सात हजार रुपये का बोनस मिलेगा

बोनस देने पर राज्य सरकार पर करीब 967.63 करोड़ रूपये तथा आठ माह का अवशेष डीए देने से कुल 789.62 करोड़ रुपये का व्ययभार आएगा।  सात हजार रुपये मिलेगा बोनस इस फैसले के बाद करीब 14 लाख से ज्यादा अराजपत्रित कर्मचारियों को सात हजार रुपये का बोनस मिलेगा। सचिव, वित्त अलकनंदा दयाल ने मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद इसके आदेश जारी कर दिए हैं। बोनस का 25 प्रतिशत हिस्सा नकद किया जाएगा जबकि 75 प्रतिशत भुगतान कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में जमा होगा। शासनादेश में स्पष्ट किया गया है कि जिन कर्मचारियों के खिलाफ 2017-18 में विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही या आपराधिक मुकदमे में दंड दिया गया है, उन्हें बोनस नहीं दिया जाएगा।

9 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का आदेश

वहीं दूसरी ओर 15 लाख से ज्यादा राज्य कर्मचारियों को 7 प्रतिशत के बजाय 9 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का आदेश भी जारी कर दिया गया है। इससे राज्य कर्मचारियों और अधिकारियों की वेतन में 500 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। इसका लाभ बीती एक जुलाई से मिलेगा। डीए का भुगतान कर्मचारियों को दिसंबर के वेतन में किया जाएगा। वहीं छठें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक वेतन पा रहे कर्मचारियों को 148 प्रतिशत की दर से किया जाएगा। पांचवें वेतनमान वालों को वेतन और महंगाई भत्ते के योग के 284 प्रतिशत दर से डीए दिया जाएगा। एक जुलाई से 31 अक्टूबर तक के बढ़े महंगाई भत्ते को कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में जमा किया जाएगा।

बोनस में 6908 रुपये मिलेंगे
सभी पूर्णकालिक अराजपत्रित कर्मचारियों, राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित कर्मचारियों, सहायताप्राप्त शिक्षण व प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों और जिला पंचायतों के ऐसे कर्मचारियों को मिलेगा जिनके पद वेतन मैट्रिक्स में अधिकतम लेवल-8 (रुपये 47600-151100) में हैं। बोनस में 6908 रुपये मिलेंगे, जिसकी 25 प्रतिशत धनराशि यानि 1727 रुपये का नगद भुगतान होगा जबकि 75 फीसद कर्मचारी के भविष्य निधि खाते (जीपीएफ) में जमा होगी।

बोनस का भुगतान दीपावली से पहले

ऐसे अधिकारी या कर्मचारी जिनका जीपीएफ खाता नहीं खुला है, उनके बढ़े डीए का एरियर उनके पीपीएफ खाते में जमा किया जाएगा या उन्हें एनएससी के रूप में दिया जाएगा। जिन अधिकारियों या कर्मचारियों की सेवाएं इस शासनादेश के जारी होने की तारीख से पहले खत्म हो गई हों या जो पहली जुलाई से लेकर शासनादेश जारी होने की तारीख तक सेवानिवृत्त हुए हों या छह महीने के अंदर रिटायर होने वाले हों, उनको डीए के बकाये की पूरी धनराशि का नगद भुगतान किया जाएगा। सचिवालय संघ के अध्यक्ष यादवेन्द्र मिश्र व उप्र सचिवालय कम्प्यूटर सहायक एवं सहायक समीक्षा अधिकारी संघ के अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि बोनस का भुगतान दीपावली से पहले करना चाहिए।

लालू के बेटे तेजप्रताप ने ऐश्वर्या से मांगा तलाक, 5 महीने में ही आई रिश्ते में दरार!

दीवाली से पहले मिलेगी बोनस की सौगात

National News inextlive from India News Desk