कानपुर (इंटरनेट-डेस्क)। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से किसानों को बुधवार को एक बड़ी साैगात दी गई। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज 'किसान कल्याण मिशन' का शुभारंभ करते हुए भाषण दिया। इस दाैरान सीएम योगी आदित्यानाथ ने कहा कि यह कार्यक्रम किसानों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए किया जा रहा है और जब अन्नदाता हमारा खुशहाल होगा तो हमारा देश स्वयं खुशहाल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2 करोड़ 35 लाख किसान पीएम किसान सम्मान निधि से लाभान्वित हैं।

विपक्षियों से किसानों की खुशी देखी नहीं जा रही

यूपी सीएम के मुताबिक 2014 के बाद जब किसान देश के राजनीतिक एजेंडा का हिस्सा बना, केंद्रीय सरकार ने किसानों के हित के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम और योजनाएं बनाई आज इसका परिणाम है कि किसान आत्महत्या नहीं कर रहा। केंद्र व राज्य सरकार लगातार किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में फैसले ले रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले सरकारोंं में धान और गेहूं की खरीद न होने से किसान काफी परेशान होते थे लेकिन आज हमने लक्ष्य से अधिक खरीद की। विपक्षियों से किसानों की खुशी देखी नहीं जा रही है।

राज्य में 303 ब्लाकों में कार्यक्रम आयोजित होंगे

बता दें कि कृषि एवं कृषि आधारित गतिविधियों के माध्यम से किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर उत्तर प्रदेश शासन व प्रशासन गंभीर है। इसके लिए ब्लाक स्तर पर किसान कल्याण मिशन के रूप में विशेष अभियान आगामी छह जनवरी से आरंभ किया जा रहा है। इसके प्रथम चरण में 303 ब्लाकों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। किसान कल्याण मिशन के तहत विकास खंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अभियान के तीन मुख्य भाग होंगे।

National News inextlive from India News Desk