allahabad@inext.co.in
ALLAHABAD: प्रमुख सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन हिमांशु कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को कानून व्यवस्था और विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने कर-करेत्तर, भू-माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही, राजस्व वादों का निस्तारण, जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से जारी होने वाली राजस्व विभाग की स्थिति, तहसील समाधान दिवस, चकबन्दी वादों का निस्तारण तथा जनपद में चिकित्सकों की उपस्थिति, अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता की स्थिति, टीकाकरण आदि के बारे में उन्होंने जानकारी ली।

किताबें व यूनिफार्म की ली जानकारी
इस दौरान उन्होंने सीएमओ से हॉस्पिटल्स से अनुपस्थिति डॉक्टरेां का वेतन काटने के आदेश दिए। बेसिक शिक्षा अधिकारी से छात्रों की किताबे तथा यूनीफार्म के सम्बन्ध में जानकारी ली, जिसपर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूलों के माध्यम से यूनिफार्म और किताबों का वितरण किया गया। बिजली विभाग के अधिकारियों से प्रमुख सचिव ने गांवों में बिजली की स्थिति, ट्रांसफार्मरों की स्थिति, नये कनेक्शन के लक्ष्य के सापेक्ष वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। प्रमुख सचिव बिजली विभाग के कायरें की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था दुरूस्त कराने के लिये खराब पड़े हैण्डपम्पों को जल्द से जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां भी पानी की दिक्कत है वहां टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम, सीडीओ, एसएसपी समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।