- प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजक के निरीक्षण में अधिकारी रहे मुस्तैद

GORAKHPUR: प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजक उत्तर प्रदेश शासन-नोडल अधिकारी दीपक कुमार ने विकास खंड भटहट के ग्राम इस्लामपुर और औरंगाबाद का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वच्छता कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण एवं उपयोग का भी इंस्पेक्शन किया। उन्होंने गांव का विजिट कर स्थानीय लोगों से बात कर शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी ली।

बच्चों से की बात, उत्पादन का देखा हाल

उन्होंने प्राथमिक पाठशाला इस्लामपुर में पढ़ाई का स्तर, स्वच्छता, यूनिफॉर्म आदि की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से सवाल भी पूछे जिसके बच्चों ने भी बेझिझक जवाब दिए। शौचालय के निर्माण एवं उपयोग की स्थिति ठीक पाई गई जिसे गुलाब आजीविका स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किया गया है। उन्होंने आंवले के आचार उत्पाद का इंस्पेक्शन किया। स्वयं सहायता समूह सक्रिय पाए गए। इसके अतिरिक्त प्रमुख सचिव ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का निरीक्षण, स्टॉक रजिस्टर, बायोमीट्रिक मशीन आदि को देखा। खाद्यान्न वितरण व्यवस्था के संबंध में स्थानीय लोगों से जानकारी ली। बताया गया कि खाद्यान्न वितरण मानक के अनुरूप प्राप्त हो रहा है। प्रमुख सचिव ने औरंगाबाद में एक जनपद एक उत्पाद के तहत टेराकोटा का निरीक्षण किया तथा कारोबारियों से उनके उद्योग के विषय में विस्तार से जानकारी ली। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर, एसडीएम सदर सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।