आगरा। ताजनगरी की स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के लिए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य देवेश चतुर्वेदी जिला अस्पताल के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचे। यहां उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का मुआयना किया। मरीजों से बात करके सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

स्वास्थ्य केन्द्र तक जाने के लिए नहीं थी सड़क

प्रमुख सचिव डीएम आगरा एनजी रवि कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी मुकेश वत्स के साथ सबसे पहले देहात क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां कई खामियां मिली। निरिक्षण के दौरान इटौरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने के लिए सड़क तक मौजूद नहीं मिली। जिस पर जिला अधिकारी आगरा को निर्देशित करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक सड़क बनाए जाने के आदेश दिए। प्रमुख सचिव जिला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हुए डॉक्टरों द्वारा व्यवहार और दवाइयों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आगरा मेडिकल का पुराना हब है। अवैध अस्पतालों और डॉक्टरों पर की जा रही कार्यवाही का ब्योरा सीएमओ और नोडल अधिकारी से मांगा जाएगा। इसको लेकर अधिकारियों से सवाल जवाब भी किए जाएंगे। कोई अधिकारी अगर लिप्त पाया जाएगा तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। बता देंकि प्रसूताओं की मौत के दौरान फर्जी तरीके से चल रहे अस्पतालों पर एफआईआर करने के आदेश दिए गए थे,लेकिन पांच से अधिक महीने बीत जाने के बाद भी अस्पतालों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।