JAMSHEDPUR: महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार को मलेरिया से एक बालक की मौत हो गई। कदमा स्थित बागेबस्ती निवासी बाबूलाल लोहार के दस वर्षीय पुत्र पुकलू को बुखार होने पर उसे आठ अक्टूबर को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने जांच करायी तो मलेरिया होने की पुष्टि हुई। इसके बाद पीडि़त को उसके परिजन घर लेकर चले गए थे। शुक्रवार की सुबह तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे फिर से अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता ने बताया कि वह और पत्नी किसी तरह से मजदूरी का काम कर पेट पालते हैं। इसी कारण से बच्चे को घर लेकर चला आया। उन्हें लगा कि दवा खाने के बाद बुखार ठीक हो जाएगा। वहीं एमजीएम अस्पताल के शिशु व मेडिसीन विभाग में मलेरिया रोगियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि मलेरिया एक ऐसी बीमारी है, जो परजीवी रोगाणु की वजह से होती है। ये रोगाणु इतने छोटे होते हैं कि हम इन्हें देख नहीं सकते।

सर्विलांस विभाग बंद, लौट रहे मरीज

साकची स्थित जिला सर्विलांस विभाग के कर्मचारियों के छुट्टी पर होने से सर्विलांस विभाग बंद पड़ा है। इससे खून के नमूने लिये जाने का काम ठप पड़ गया है। डेंगू, जापानी इंसेफ्लाइटिस (जेई), चिकनगुनिया जैसे रोगों की जांच सर्विलांस विभाग ही करता है। शुक्रवार को कई मरीजों को वापस लौटना पड़ा।