-प्लेट फार्म पर रोता देख चाइल्ड लाइन ने मासूम को कब्जे में लेकर जीआरपी को दी सूचना

>BAREILLY :

गंगा सतलुज एक्सपे्रस से मां के साथ बरेली जंक्शन पर पानी पीने उतरा एक छह वर्षीय मासूम बिछड़ गया। ट्यूजडे दोपहर ट्रेन जाने के बाद मासूम प्लेटफार्म नम्बर एक पर खड़ा रोने लगा। चाइल्ड लाइन ने मासूम के बारे में सूचना जीआरपी को दी। इसके बाद मासूम को सीडब्ल्यूसी में पेश करने के बाद अनाथालय में रखवा दिया है। वहीं सूचना पर चाइल्ड लाइन ने ट्रेन से मासूम की मां को भी तलाश लिया है। सूचना मिलते ही मासूम की मां भी शाम को बरेली पहुंच गई।

मासूम की मां पहुंची शहर

लखनऊ से मासूम को तलाशते हुए बरेली पहुंची महिला ने बताया कि उसका नाम चंदा सावर है और बेटे का नाम मोहन है। जबकि पिता का नाम दीपक सावर बताया। महिला ने बताया कि वह मजदूरी करके परिवार को चलाती है। वह दिल्ली की तरफ से छपरा के लिए जा रही थी। उनके साथ अन्य लोग भी थे। बरेली जंक्शन पर वह पानी पीने के लिए उतरे, इसी दौरान मासूम मोहन भी उतर गया। परिवार के अन्य लोग भीड़ के चलते अलग-अलग बोगी में बैठे थे। इसीलिए जानकारी नहीं मिल पाई। रास्ते में मासूम को तलाशा तो होश उड़ गए। बरेली रेलवे चाइल्ड लाइन को-आर्डिनेटर रमनजीत ने लखनऊ चाइल्ड लाइन को फोन कर उसकी मां को ट्रेन से तलाश करवा लिया। सूचना मिलते ही चंदा सावर बरेली पहुंच गई।