वाईएमसीए में क्रिसमस फेस्ट में बच्चों ने जमकर मचाया धमाल

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रभु यीशु ने लोगों को शांति और प्रेम का संदेश देकर समाज और दुनियां को सत्य के मार्ग पर चलने का पाठ पढ़ाया था। प्रभु यीशु के जन्मदिन की खुशी को लेकर वाईएमसीए सेन्टेनरी स्कूल एंड कालेज में चल रहे दो दिवसीय क्रिसमस फेस्ट का गुरुवार को समापन हो गया। बुधवार को स्कूल की प्रिंसिपल रीमा मसीह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। फेस्ट के पहले दिन विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं क्रिसमस गीतों का अद्भुत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें स्टूडेंट्स ने शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। 20 दिसंबर को क्रिसमस मेले का आयोजन हुआ।

मेले में बच्चों ने जमकर की मस्ती

विशेष अतिथि के रूप में वाईएमसीए के प्रेसीडेंट आरएके जोसेफ, वाइस प्रेसीडेंट अनीता जोसेफ, मैनेजर एवं एसोसिएट डायरेक्टर डॉ। सरला मसीह उपस्थित रही। कार्यक्रम में स्टूडेंट्स अपने पैरेंट्स के साथ शामिल हुए। इस दौरान बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले और खाने पीने के स्टॉल लगाए गए थे। जिनका बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया। मेले का मुख्य आकर्षण ज्यूक बॉक्स रहा। जिसमें अपनी पसंदीदा धुन सुनकर सभी सम्मोहित थे। बच्चों द्वारा खरीद फरोख्त करना एवं भीड़ को क्रिसमस मेले का पूर्ण आनंद लेते हुए देखना यह सभी के लिए अभूतपूर्व दृश्य रहा।