- सीबीएसई साझा कर रहा स्कूलों से कोरोना से बचाव के तरीके

LUCKNOW : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने प्रदेश के सभी स्कूलों से अपील की है कि उन्हे कोरोना वायरस से लड़ना सीखना होगा। स्कूल खुलने के दौरान इसका विशेष ध्यान रखना होगा। वर्तमान स्थित करीब डेढ़ साल तक ऐसे ही बनी रहने की संभावना है। ऐसे में वायरस को फैलने से रोकने के लिए जागरूकता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। यह जानकारी सीबीएसई स्कूलों के ग्रुप सहोदय की सेक्रेटरी व वरदान इंटरनेशनल एकेडमी की प्रिंसिपल रिचा खन्ना ने दी। उन्होंने बताया कि सीबीएसई की ओर से कुछ सुझाव आए हैं जिसे स्कूलों को तैयारी करने को कहा गया है।

यह बरतनी होगी सावधानी

- स्कूल में एंट्री से लेकर बाहर निकलने तक सभी के लिए मास्क अनिवार्य

- स्कूल बस में चढ़ाते समय ही बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाए

- बस में एक सीट पर एक ही बच्चे को बैठाएं

- बुखार, खांसी, जुखाम होने पर बच्चे को स्कूल आने से रोकें

- स्कूल गेट पर प्रिंसिपल, शिक्षक, कर्मचारी सभी की जांच करें

- वॉश एरिया में साबुन और लेग टैपिंग डस्टबिन रखें

- असेंबली में बच्चो को चार फिट की दूरी बनाने को कहें

- कक्षा में एक टेबल कुर्सी का इस्तेमाल करें

- ब्रेक के समय कोई बच्चा एक दूसरे से टिफिन साझा न करें

- एक ही नल से पानी पीने से रोकें

- बच्चों को घर से अपना पानी की बोतल लाने को कहा जाए

- स्कूल में अन्य लोगों के लिए पानी की बंद बोतल रखें

- बच्चे रबर, पेंसिल, पेन आदि साझा न करें

- ड्राइवर व क्लीनर के पास थर्मामीटर, मास्क होना चाहिए

- हाउस कीपर को सुरक्षा उपकरण व कपड़े जरूर दें

- स्कूल को सोडियम हाइड्रोक्लोराइट या ब्लीचिंग पाउडर से सेनेटाइज करें